Bihar Police Constable Result 2021: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करें चेक

Bihar Police Constable Result 2021: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा रिजल्ट 2021 घोषित कर दिया है। बिहार पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा 14 और 21 मार्च 2021 को आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर देख सकते हैं।
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में कुल 10,20,471 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 538 आवेदकों की उम्मीदवारी रद्द कर दी गई थी। परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार अब शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए उपस्थित होंगे जो जनवरी के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी।
बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2021: ऐसे करें चेक
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर क्लिक करें।
चरण 2: होमपेज पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ फाइल में खुल जाएगा।
चरण 4: उम्मीदवार उसमें अपना रोल नंबर सर्च करें।
चरण 5: आगे की जरूरत के लिए उसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 8,415 पद भरे जाएंगे। पीईटी के लिए चुने गए उम्मीदवारों की कुल संख्या भरे जाने वाले पदों की संख्या का लगभग 5 गुना है। पीईटी की तारीखों के बारे में उम्मीदवारों को नियत समय में सूचित किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS