कोविड 19 के चलते बिहार में स्कूल और कॉलेज 21 जनवरी तक रहेंगे बंद

बिहार सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण 21 जनवरी 2022 तक सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और छात्रावास बंद रखने की घोषणा की है। बिहार सरकार और निजी कार्यालय 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ कार्य करेंगे।
बिहार सरकार ने यह भी घोषणा की है कि प्री-स्कूल और 1 से 8 कक्षाएं बंद रहेंगी और ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। सरकार ने कक्षा 9 से 12 तक के शिक्षण संस्थान को 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की ओर आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं चालू रहेंगी और विद्यालय बोर्डों की परीक्षाएं भी ली जा सकेंगी।
आपको बता दें कि बिहार में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। प्रदेश में अब तक 5000 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं। वहीं गुरुवार को एम्स में दो मरीजों की मौत भी हो गई। इस दौरान बिहार सरकार ने नाइट कर्फ्यू समेत कई गाइडलाइंस जारी की, जो गुरुवार से लागू हो गईं। नीतिश सरकार ने गाइडलाइन में बदलाव करते हुए स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थानों को लेकर अहम फैसला लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS