बिहार एसटीईटी रिजल्ट 2019 आज शाम 4 बजे होगा घोषित, ऐसे कर पाएंगे

बिहार एसटीईटी रिजल्ट 2019 आज शाम 4 बजे होगा घोषित, ऐसे कर पाएंगे
X
Bihar STET Result 2019: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा बिहार एसटीईटी रिजल्ट 2019 को आज शाम 4.00 बजे ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किए जाएंगे। बोर्ड ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है।

Bihar STET Result 2019: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा बिहार एसटीईटी रिजल्ट 2019 को आज शाम 4.00 बजे ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किए जाएंगे। बोर्ड ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर रिजल्ट चेक कर पाएंगे।

बीएसईबी ने कहा कि श्री विजय कुमार चौधरी, माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग द्वारा आज अपराह्न 4:00 बजे एसटीईटी 2019 के परीक्षाफल को जारी किया जाएगा। इस अवसर पर श्री संजय कुमार, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग एवं श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उपस्थित रहेंगे।

बिहार एसटीईटी रिजल्ट 2019: ऐसे कर पाएंगे चेक

चरण 1. बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं।

चरण 2. होम पेज पर उपलब्ध Bihar STET Result 2019 लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।

चरण 4. आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

चरण 5. रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।

चरण 6. आगे की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें।

6 मार्च को बिहार एसटीईटी परीक्षा 2019 की पुन: परीक्षा को चुनौती देने वाली रिट याचिकाओं को खारिज करने के एक सप्ताह बाद पटना हाईकोर्ट ने रिजल्ट घोषित करने की घोषणा की है। यह रिजल्ट माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में खाली पदों के लिए लगभग 37 हजार शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ होगा।

Tags

Next Story