Board Exam Tips: बोर्ड एग्जाम में अच्छे अंक चाहिए तो पेपर मे अपनाएं ये टिप्स

Board Exam Tips:छात्र को बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं, लेकिन बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रों के अंदर अक्सर डर बैठा रहता है। आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जो बोर्ड परीक्षा में पेपर के दौरान असरदार साबित होंगी और जिनकी मदद से आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर पाएंगे।
हैंड राइटिंग का ध्यान रखें।
अगर आप चाहते हैं कि आपकी कॉफी चेक करते समय शिक्षक आपको अच्छे अंक दे तो आपको आपकी हैंड राइटिंग का ध्यान रखना हैं, क्योंकि अगर आप अच्छे से लिखेंगे तो शिक्षक आपकी गलतियों को नजरंदाज कर देता है और उसका फोकस आपकी क्वालिटी पर रहेगा और वो आपको अच्छे नंबर देगा इसलिए हैंड राइटिंग साफा होनी चाहिए।
प्रश्नों को क्रम से हल करें।
अगर आप बोर्ड परीक्षा है तो पेपर देते समय ध्यान रखे की अगर आपके पेपर में 30 प्रश्न हैं तो उनको शुरुआत से हल करें। जिससे शिक्षक को लगेगा कि आपने पेपर की तैयारी अच्छे से की है। अगर आप पेपर को बीच या अंत से हल करेंगे तो शिक्षक को बार बार कॉफी को पलटना पड़ेगा और उसे लगेगा की कुछ नही आता और आपको कम नंबर देगा। इसलिए ध्यान रखे और क्रम से प्रशन को हल करें।
पेपर को पॉइंटों में हल करें।
यदि आप बोर्ड परीक्षा दे रहे है तो पेपर को पॉइंटो में लिखे। जैसे अगर प्रश्न 2 अंक का है तो 4 पॉइंट लिखें और प्रश्न 4 अंक का है तो 8 पॉइंट लिखें। अगर आप ऐसा करेंगे तो शिक्षक आपको अच्छे अंक देगा।
कॉपी में काट पीट ना करें।
बोर्ड परीक्षा के दौरान आपको कॉफी में बिल्कुल काट पीट नही करनी है, क्योंकि शिक्षक आपकी अच्छाइयों को बाद मे देखता है और गलतियों को पहले तो आप ये ध्यान रखे की कॉफी में काट पीट ना करें और उसे छोड़ दे या छोटा सा कट लगा दें। अगर आप अच्छे अंक लाना चाहतें हैं तो गलतियों को शिक्षक की नजरों मे ना आने दे और अपनी क्वालिटी को शिक्षक के सामने प्रस्तुत करें जिससे टीचर आपको अच्छे अंक दे।
आगे के 5 पन्ने अच्छे से लिखें
एक बात का विशेष ध्यान रखे आप कॉफी के शुरू मे चार 5 पन्ने अच्छे से लिखे। जिससे शिक्षक को लगे की इसने आगे भी अच्छा लिखा होगा। जिससे वो आपको अच्छे नंबर् दे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS