BPSC TRE 2 Admit Card 2023: बीपीएससी टीआरई परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

BPSC TRE 2 Admit Card 2023: बीपीएससी टीआरई परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
X
BPSC TRE 2 Admit Card 2023: बीपीएससी की ओर से टीआरई परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार परीक्षा समय सहित जानें कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड...

BPSC TRE 2 Admit Card 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से टीआरई के दूसरे चरण के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार बिहार शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबेसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। यह परीक्षा 7 दिसंबर, 2023 से आयोजित की जाएगी।

BPSC TRE की पहले चरण की परीक्षा

बीपीएससी टीआरई के लिए अब यह दूसरे चरण की परीक्षा होगी। बता दें कि पहले चरण की परीक्षा में 1,70,000 पदों पर वैकेंसी जारी हुई थी। जिसके लिए सितंबर 2023 और अक्टूबर 2023 के महीने में परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा के माध्यम से 110000 उम्मीदवारों का ही चयन हो पाया, इसके बाद दूसरे चरण की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई।

BPSC TRE 2 के भर्ती के डिटेल्स

दूसरे चरण में पहले 70,000 पदों के लिए वैकेंसी जारी की गई थी। बाद में पदों की संख्या बढ़कर 1,22,000 कर दी गई। बिहार में पिछले तीन-चार महीने में लाखों की संख्या में शिक्षकों की भर्तियां की जा रही है। इस भर्ती से जहां एक लाखों युवाओं को नौकरी मिल रही है। वहीं, दूसरी ओर युवा शिक्षक इस भर्तियों से चिंतित भी हैं। दरअसल, बिहार शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में बतौर गेस्ट टीचर कम कर रहे हैं। शिक्षकों को हटाने का फैसला भी लिया गया है। इसमें लगभग हजारों की संख्या में युवा शिक्षकों को हटाया जाएगा।

BPSC TRE 2 परीक्षा का समय

7 दिसंबर, 2023 को होने वाली BPSC TRE परीक्षा 2 शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक। अन्य तिथियों की परीक्षाएं 8 से 15 दिसंबर, 2023 के लिए निर्धारित दोपहर 12 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित होगी।

BPSC TRE 2 Admit Card ऐसे करें डाउनलोड

उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।

वेबसाइट की होम पेज पर Notifications के लिंक पर क्लिक करें।

अगले पेज पर दिए गए लिंक के ऑप्शन पर जाएं।

इसके बाद मांगी गई डिटेल दर्ज करें।

लॉगिन करते एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा। इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंट आउट निकालकर रखें।

Also Read: CBSE Marking System 2024: 10वीं-12वीं में नहीं मिलेगी कोई रैंक या डिविजन, जानिए क्या हुए बदलाव

Tags

Next Story