BPSSC Recruitment 2020: बिहार पुलिस होने जा रही क्षेत्र पदाधिकारी के लिए नियुक्ति, 13 अगस्त से करें आवेदन

BPSSC Recruitment 2020: बिहार पुलिस होने जा रही क्षेत्र पदाधिकारी के लिए नियुक्ति, 13 अगस्त से करें आवेदन
X
बिहार पुलिस में वन क्षेत्र पदाधिकारी के लिए जल्द ही 43 पद निकाले जाएंगे। इच्छुक और योग्य आवेदक 13 अगस्त से यहां पर आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर सकते है।

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) में काफी सारे पदों पर आवेदकों की भर्ती शुरु होने जा रही है। जो आवेदक पुलिस में भर्ती होने के इच्छुक है और सरकारी नौकरी में जाना चाहते है। वह इन पदों के लिए आवेदन कर दें।

ध्यान रहे आवेदक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर दी हुई सारी अधिसूचना को ध्यान से पढ़ कर ही आगे की प्रक्रिया को पूरा करें ताकि आवेदन करते समय कोई भी गलती ना हो।

1. वनों के क्षेत्र पदाधिकारी के पदों पर बिहार पुलिस में भर्ती की जा रही है। इस पद के लिए कुल 43 पद आवंटित किए गए है।

2. इस पद के लिए आवेदन लेने 13 अगस्त 2020 से शुरु किए जाएंगे और यह 16 सितम्बर 2020 तक लिए जाएंगे।

3. यह आवेदन महिला और पुरुष दोनों के लिए मांगे जा रहे है। कोई भी महिला या पुरुष जो इस पद के अनुसार योग्यता रखते है। यहां पर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते है।

4. इस पद के लिए महिला और पुरुष की न्यूनतम आयु 21 साल समान रखी गई है परंतु अधिकतम आयु पुरुष की 37 साल और महिलाओं की 40 साल निर्धारित करी गई है।

5. चयन प्रक्रिया की बात करें तो यहां पर आवेदन करने वाले का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और शारीरिक परिक्षण के आधार पर किया जाएगा।

6. आवेदक को सैलरी 35400-112400 (लेवल 6) प्रतिमाह तक दी जाएगी।

7. शैक्षिक योग्यता की अधिक जानकारी हेतु उम्मीदवार को बिहार पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट को चेक करना पड़ेगा।

8. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.ini पर जा कर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। आखिरी तारीख के बाद किया हुआ आवेदन माना नहीं जाएगा।

Tags

Next Story