BPSSC SI Recruitment 2023: बीपीएसएससी एसआई आवेदन की लास्ट डेट आज, जानें परीक्षा का पैटर्न

BPSSC SI Recruitment 2023: बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन, बीपीएसएससी एसआई भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 5 नवंबर 2023 को समाप्त हो जाएगी। इच्छुक ओर योग्य उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
BPSSC SI Recruitment के लिए आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 साल होनी चाहिए। वहीं सामान्य पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 साल और सामान्य महिला उम्मीदवारों की 40 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग जैसे बैकवर्ड क्लास के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है। वहीं एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 42 साल होनी चाहिए।
BPSSC SI Recruitment के लिए ऐसे करें आवेदन
बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं।
अब होम पेज पर एसआई भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन कर फॉर्म भरने के बाद आपने जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और आवेदन फीस का भुगतान करें।
अंत में भरे हुए फॉर्म को डाउनलोड करें या फिर उसका प्रिंट आउट निकल लें।
BPSSC SI Recruitment के लिए परीक्षा का पैटर्न
बिहार पुलिस SI परीक्षा दो चरण प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में आयोजित होती है। प्रारंभिक परीक्षा में 100 प्रश्नों को शामिल किया जाएगा, जिन प्रश्नों के लिए 200 अंक तय को जाती है। उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा और हर गलत उत्तर के लिए 0.2 नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। जिन उम्मीदवारों का स्कोर 30% से कम होगा वे इस भर्ती के लिए योग्य नहीं मने जाएंगे।
Also Read: UPSSSC PET 2023 Answer Key जल्द होगी जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS