बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा और डीएलएड परीक्षाओं को किया स्थगित, जानें डिटेल्स

देश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने अगले आदेश तक अप्रैल-मई 2021 के लिए निर्धारित तीन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। जारी नोटिस के मुताबिक इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2021, मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2021 और डीएलएड (विशेष) परीक्षा 2020 स्थगित की गई है।
बिहार बोर्ड ने रविवार 18 अप्रैल को अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर यह घोषणा की है। बीएसईबी द्वारा पूर्व में घोषित कार्यक्रम के अनुसार बीएसईबी इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा 29 अप्रैल से 10 मई तक आयोजित की जाने वाली थी और कक्षा 10 की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 5 मई से 8 मई तक होनी थीं। डीएलएड परीक्षा 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित की जानी थी।
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 में 13.50 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए, जिसमें से 10,45,950 छात्र उत्तीर्ण हुए। इस साल आयोजित बिहार बोर्ड कक्षा 10 या मैट्रिक परीक्षा में कुल 3,60,655 छात्र फेल हुए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS