BSEB DELEd Dummy Admit Card 2020: बिहार डीएलए़ड डमी एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड

BSEB DELEd Dummy Admit Card 2020: बिहार डीएलए़ड डमी एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड
X
BSEB DELEd Dummy Admit Card 2020: बिहार डीएलएड डमी एडमिट कार्ड 2020 यानी बीएसईबी डीएलएड डमी एडमिट कार्ड 2020 ऑफिशियल वेबसाइट biharboardvividh.com पर उपलब्ध है।

BSEB DELEd Dummy Admit Card 2020: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट biharboardvividh.com पर डीएलएड परीक्षा 2020 के डमी ऐडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार बीएसईबी की ऑफिशियल की वेबसाइट biharboardvividh.com से डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बीएसईबी डीएलएड डमी एडमिट कार्ड 2020 21 फरवरी तक बीएसईबी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। अगर उम्मीदवारों को डमी एडमिट कार्ड में कोई त्रुटि मिलती है तो वे इसमें सुधार कर सकते हैं। उन्हें इस अवधि के बाद सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को कोई मौका नहीं मिलेगा।

उम्मीदवार अपने एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज कर बीएसईबी डीएलएड डमी एडमिट कार्ड 2020 सकते हैं और अपने डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीच दिए गए आसान चरणों का पालन कर सकते हैं।

बिहार डीएलएड डमी एडमिट कार्ड 2020 डायरेक्ट लिंक


बिहार डीएलएड डमी एडमिट कार्ड 2020 (Bihar DELED Dummy Admit Card 2020): ऐसे करें डाउनलोड

चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://biharboardvividh.com पर जाएं।

चरण 2. होमपेज पर उपलब्ध Download Dummy Admit Card for D.EL.ED. JOINT ENTRANCE TEST, 2020

चरण 3. नया पेज खुलेगा, उसमें एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड और लॉगिन बटन पर क्लिक करें।

चरण 4. आप बीएसईबी डीएलएड डमी एडमिट कार्ड 2020 स्क्रीन पर दिख जाएगा।

चरण 5. डीएलएड डमी एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें और एक प्रिंटआउट लें।


आपको बता दें कि बिहार डीएलएड 2020 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 दिसंबर 2019 से 29 दिसंबर 2019 तक चली थी। एडमिट कार्ड पर जो जानकारी होंगी वहीं आगे आपके दस्तावेजों पर होगी। इस लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना डमी एडमिट कार्ड ध्यानपूर्क चेक कर लें और यदि कोई गलती है तो वे 21 फरवरी तक सुधार करवाएं।

Tags

Next Story