BSEB Matric Result 2021: बिहार बोर्ड 10वीं का सर्टिफिकेट्स आज होगा जारी, जानें डिटेल्स

Bihar Board 10th Result 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने छात्रों के लिए बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 के सर्टिफिकेट जारी कर दिए हैं। कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम प्रमाण पत्र के साथ नियमित छात्रों के लिए बीएसईबी मैट्रिक प्रमाणपत्र 26 जून 2021 से उपस्थित छात्रों को जारी किए जाएंगे। संबद्ध विद्यालयों के प्रधानाचार्य कार्यालयों से प्रमाण-पत्र एकत्रित कर विद्यार्थियों में वितरित करेंगे तथा अभिलेख रखेंगे।
बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 और माध्यमिक कंपार्टमेंट परीक्षा 2019 उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के प्रमाण पत्र जिला अधिकारियों के कार्यालयों में भेजे जा रहे हैं और ये 26 जून से वितरण के लिए उपलब्ध होंगे।
इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने ट्वीट किया है। ट्वीट में लिखा है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 202 एवं माध्यमिक कंपार्टमेंटल सहर विशेष परीक्षा 20219 में उत्तीण विद्यार्थियों का मूल प्रमाण पत्र संबंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेजा जा रहा है। जो दिनांक 26.062021 को वितरण हेतु उपलब्ध रहेगा।
माध्यमिक स्तर के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान अपने विद्यालय के विद्यार्थियों को उक्त अभिलेख अपने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से दिनांक 26 जून 2021 को स्वयं अथवा प्राधिकृत दूर माध्यम से अनिवार्य रूप से प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।
साथ ही उक्त मूल प्रमाण पत्र अपने विद्यालय से संबंधित सभी विद्यार्थियों को अविलंब प्राप्त कराए जाएंगे एवं उक्त अभिलेख की पावती अपने संस्थान में सुरक्षित रखेंगे।
#BSEB pic.twitter.com/lCQgfBilnu
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) June 25, 2021
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS