Haryana D.El.Ed एग्जाम की डेटशीट जारी, ऐसे करें चेक

Haryana D.El.Ed 2023: हरियाणा (Haryana) डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन एग्जाम 2023 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। ऐसे में जिन भी उम्मीदवारों ने इस साल डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम के लिए फॉर्म भरा है, वे ऑफिशियल साइट पर जाकर एग्जाम की तारीखों को चेक कर सकते हैं। बता दें कि ये डेटशीट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, भिवानी द्वारा जारी की गई है। एग्जाम की तारीखों को देखने के लिए आप bseh.org.in साइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। जारी किए गए नोटिस के सनुसार डेटशीट पहले और दूसरे साल के लिए रिलीज की गई है।
इन तारीखों को होगा एग्जाम
नोटिस में दी जानकारी के अनुसार डेटशीट थ्योरी पेपर डीएलएड (Haryana Deled) फर्स्ट ईयर और री-अपियर वाले (एडमिशन ईयर-2020, 21, 22) मर्सी/स्पेशल चांस (एडमिशन ईयर -2016-2018, 2017-2019, 2018-2020, 2019-2021) परीक्षा जुलाई-2023 के लिए जारी की गई है। इसके अनुसार एग्जाम 21 जुलाई को शुरू होंगे और 14 अगस्त 2023 को खत्म होंगे।
सेकंड ईयर के पेपर कब होंगे
डेटशीट थ्योरी पेपर डीएलएड सेकंड ईयर और री-अपियर (एडमिशन ईयर-2020, 21) मर्सी/स्पेशल चांस (एडमिशन ईयर -2016-2018, 2017-2019, 2018-2020, 2019-2021) परीक्षा जुलाई-2023 के लिए जारी की गई है। इसके अनुसार एग्जाम 22 जुलाई से शुरू होकर 16 अगस्त 2023 तक चलेंगे।
Also Read: जूनियर लीगल ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, देखें कब शुरू होगी प्रक्रिया
इन बातों का रखें ख्याल
हरियाणा डीएलएड परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास एग्जाम से जुड़ा वैलिड एडमिट कार्ड होना चाहिए। बिना एडमिट कार्ड के एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं मिलेगा। साथ ही इस पर अपनी स्कैन की फोटो और साइन की यानी अटैस्टैड फोटोग्राफ जरूर लगाएं, वरना इसको वैलिड नहीं माना जाएगा। एग्जाम सेंटर में उम्मीदवार सिर्फ उन्हीं चीजों को लेकर जाएं, जिनका विवरण एडमिट कार्ड में किया गया हो। वहीं, परीक्षा हॉल में कैलकुलेटर या किसी भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का ले जाना वर्जित है। अन्य जानकारी के लिए आप नोटिस चेक कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS