BSEH Result 2021: हरियाणा बोर्ड ने कक्षा का मूल्यांकन क्राइटेरिया किया जारी, जानें डिटेल्स

BSEB Result 2021: हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने कक्षा 12 के छात्रों के रिजल्ट की गणना के लिए मूल्यांकन मानदंड जारी कर दिया है।आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार कक्षा 12 के अंकों की गणना कक्षा 10 और 11 की अंतिम परीक्षाओं में प्राप्त अंकों और आंतरिक मूल्यांकन के अंकों के आधार पर की जाएगी।
बोर्ड द्वारा दिए गए मूल्यांकन मानदंड में कक्षा 10 की अंतिम परीक्षा के कुल अंकों को 30 प्रतिशत और कक्षा 11 की अंतिम परीक्षा से 10 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा। शेष 60 प्रतिशत वेटेज 12वीं कक्षा के आंतरिक मूल्यांकन और स्कूलों द्वारा आयोजित प्रैक्टिकल में प्राप्त अंकों को दिया जाएगा।
हाल ही में, बीएसईएच के अध्यक्ष, जगबीर सिंह ने कहा था कि स्कूलों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 28 जून से 6 जुलाई तक आधिकारिक लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके छात्रों के अंक जमा करने होंगे।
इसके अलावा अन्य राज्यों से 10वीं पास करने वाले ऐसे अभ्यर्थियों की सूची भी संबंधित विद्यालयों के ई-मेल पर भेजी जा रही है, ऐसे अभ्यर्थियों का माध्यमिक कक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र (ग्रेडिंग, ग्रेड अंक तालिका सहित) अपलोड किया गया है। उत्तीर्ण होने का वर्ष/सत्र/क्रमांक एवं राज्य बोर्ड के नाम के साथ-साथ विद्यालयों को माध्यमिक कक्षा में प्राप्त कुल अंकों की विषयवार जानकारी भी प्रस्तुत करनी होती है।
बोर्ड ने निर्दिष्ट किया है कि वह दशमलव के बाद अंकों के प्रतिशत पर विचार नहीं करेगा और परिणाम बनाने के लिए एक राउंड-ऑफ अंक पर विचार किया जाएगा। उदाहरण के लिए, यदि किसी उम्मीदवार ने कक्षा 10 में 15.6 अंक, कक्षा 11 में 8.2 और कक्षा 12 में 10.7 अंक प्राप्त किए हैं, तो बोर्ड इन अंकों जैसे क्रमशः 15, 8 और 10 पर विचार करेगा।
अधिसूचना में आगे स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई उम्मीदवार माध्यमिक या वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा में अनुपस्थित था, तो बोर्ड उन्हें न्यूनतम 33 प्रतिशत उत्तीर्ण अंक प्रदान करेगा। हरियाणा सरकार ने राज्य और देश भर में बिगड़ती कोविड -19 स्थिति को देखते हुए कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS