BSF Constable Recruitment 2019: 1763 पदों के लिए बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2019 का नोटिफिकेशन जारी, जल्द करें आवेदन

BSF Constable Recruitment 2019: 1763 पदों के लिए बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2019 का नोटिफिकेशन जारी, जल्द करें आवेदन
X
BSF Constable Recruitment 2019: सरकारी नौकरी (Government Job) की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने कांस्टेबल (Constable) (ट्रेड्समैन) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

BSF Constable Recruitment 2019:

सरकारी नौकरी (Government Job) की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने कांस्टेबल (Constable) (ट्रेड्समैन) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2019 (BSF Constable Recruitment 2019) के माध्यम से कांस्टेबल (Constable) के कुल 1763 पदों को भरा जाएगा।

बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2019 (BSF Constable Recruitment 2019) के लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। पुरुषों के लिए 1761 पद और महिला के लिए 2 पद आरक्षित हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार 4 मार्च 2019 तक आवदेन कर सकते हैं।

बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2019 (BSF Constable Recruitment 2019) के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या संस्था से 10वीं पास की हो और जिनकी आयु 23 साल या उससे कम हो। बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2019 (Constable) के लिए आवेदन ऑफलाइन (डाक द्वारा) किए जाएंगे।

बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2019 (BSF Constable Recruitment 2019) के लिए जो अभ्यर्थी आवेदन करना करना चाहते हैं। तो इस पद के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा के लिए नीचे दी गई जानकारी अवश्य पढ़ें।

बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2019 (BSF Constable Recruitment 2019): के पदों की संख्या

विभाग - सीमा सुरक्षा बल

पद का नाम - कांस्टेबल

कुल पदों की संख्या - 1763 पद

कांस्टेबल-ट्रेड्समैन (कुक) - 561 पद

कांस्टेबल-ट्रेड्समैन (स्वीपर) - 389 पद

कांस्टेबल-ट्रेड्समैन (डब्ल्यू/सी) - 320 पद

कांस्टेबल-ट्रेड्समैन (डब्ल्यू/एम) - 253 पद

कांस्टेबल-ट्रेड्समैन (बारबर) - 146 पद

कांस्टेबल-ट्रेड्समैन (टेलर) - 38 पद

कांस्टेबल-ट्रेड्समैन (कॉबलर) - 32 पद

कांस्टेबल-ट्रेड्समैन (कारपेंटर) - 13 पद

कांस्टेबल-ट्रेड्समैन (वेटर) - 09 पद

कांस्टेबल-ट्रेड्समैन (पेंटर) - 01 पद

कांस्टेबल-ट्रेड्समैन (ड्राफ्ट्समैन) - 01

वेतन - 21,700 से 69,100 रुपए प्रति माह।

बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2019 (BSF Constable Recruitment 2019): के लिए न्यूनतम योग्यता

शैक्षणिक योग्यता - उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्था या स्कूल से 10वीं पास और संबंधित क्षेत्र में 2 साल का अनुभव होना चाहिए।

राष्ट्रीयता - भारतीय

चयन प्रक्रिया - उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।

आयु सीमा - उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 23 साल होनी चाहिए।

नियुक्ति स्थान - पूरा भारत

आवेदन शुल्क - सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए और बाकी आरक्षित लोगों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2019 (BSF Constable Recruitment 2019) के लिए आवेदन इस तरह से करें

योग्य अभ्यार्थी बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2019 (BSF Constable Recruitment 2019) के लिए वेबसाइट www.bsf.nic.in पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की अंतिम तिथि - 03 मार्च 2019

महत्वपूर्ण लिंक

नोटिफकेशन लिंक - यहां क्लिक करें।

आवेदन पत्र के लिए - यहां क्लिक करें।

आवेदन पत्र भेजने के लिए सेंटर

उत्तर प्रदेश और दिल्ली

द कमांडेंट 95 बीएन बीएसएफ, भोंडसी कैम्पस, सोहना रोड के पास, जिला-गुरुग्राम, हरियाणा, पिन-122102

डीडी/पीओ 'कमांडेंट 95 बीएन बीएसएफ के पक्ष में एसबीआई बादशाहपुर, कोड नंबर-02300' में देय होगा।

उत्तराखंड

बीएसएफ एकेडमी टेकनपुर,पीओ-टेकनपुर, ग्वालियर (एमपी), पिन-475005

डीडी/पीओ 'आईजी एंड डायरेक्टर बीएसएफ एकेडमी टेकनपुर के पक्ष में एसबीआई टेकनपुर, कोड नंबर-8284' में देय होगा।

राजस्थान और हरियाणा

फ्रंटियर हेड क्वाटर बीएसएफ राजस्थान, पीओ-बीएसएफ कैम्पस, मंदोर रोड, जोधपुर (राजस्थान) पिन-342026

डीडी/पीओ 'आईजी बीएसएफ राजस्थान के पक्ष में एसबीआई महामंदिर जोधपुर, कोड नंबर-12847' में देय होगा।

झारखंड

टीसी एंड एस, बीएसएफ हजारीबाग, मेरु कैम्प, हजारीबाग, (झारखंड) पिन-825317

डीडी/पीओ 'आईजी टीसी एंड एस, बीएसएफ के पक्ष में एसबीआई बीएसएफ टीआरजी सेंटर एंड स्कूल हजारीबाग, कोड नंबर-2922' में देय होगा।

मध्य प्रदेश

सीएसडब्ल्यूटी बीएसएफ इंदौर, बीजासन रोड, इंदौर (एमपी), पिन-452005

डीडी/पीओ 'आईजी सीएसडब्ल्यूटी बीएसएफ इंदौर के पक्ष में एसबीआई सीएसडब्ल्यूटी बीएसएफ कैम्पस इंदौर, कोड नंबर-4518' में देय होगा।

बिहार और सिक्किम

फ्रंटियर हेड क्वाटर बीएसएफ नॉर्थ बंगाल, पीओ-कदमतला, सिलिगुड़ी, जिला-दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल), पिन- 734011

डीडी/पीओ 'आईजी बीएसएफ नॉर्थ बंगाल के पक्ष में एसबीआई एनबीयू कैम्प्स सिलिगुड़ी, कोड नंबर-2096' में देय होगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story