CA Final result 2023: आईसीएआई सीए इंटर और फाइनल का रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक

CA Final Result 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से जल्द ही सीए इंटरमीडिएट और फाइनल रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं। रिजल्ट 10 जनवरी से 15 जनवरी के बीच घोषित करने की उम्मीद है। आईसीएआई सीए इंटर और फाइनल परीक्षा का आयोजन 1 से 17 नवंबर, 2023 के बीच की गई थी। रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार आईसीएआई की अधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर फाइनल और CA इंटर का रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
CA Final Result पर क्या बोले धीरज खंडेलवाल
आईसीएआई के सीसीएम धीरज खंडेलवाल ने औपचारिक रूप से ट्विटर के माध्यम से परिणाम घोषित होने की अपेक्षित तारीख साझा की। आईसीएआई के CCM धीरज खंडेलवाल ने एक्स पर कहा कि सीए इंटरमीडिएट और फाइनल 23 नवंबर, 2023 परीक्षा रिजल्ट 5 से 10 जनवरी, 2023 के बीच आने की उम्मीद है।
CA Final result ऐसे करें चेक
रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाना होगा।
अब वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद ICAI CA Inter & Final Result के लिंक पर जाना होगा।
अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स दर्ज कर लॉगिन करें।
अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
CA Final दिसंबर की परीक्षा
नवंबर सेशन की परीक्षा समाप्त होने के बाद अब ICAI CA Foundation December 2023 परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए एग्जाम डेट्स की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। परीक्षा का आयोजन 31 दिसंबर, 2023 से 4 जनवरी, 2024 तक तय की गई है। इस परीक्षा को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS