Career : नई जॉब के लिए ऐसे करें अप्लाई, रखें इन बातों का ध्यान

Career : नई जॉब के लिए ऐसे करें अप्लाई, रखें इन बातों का ध्यान
X

Job Alert: देश में बढ़ती बेरोजगारी युवाओं के बीच चिंता की विषय बन गई है। पहले तो सिर्फ सरकारी विभाग में रोजगार कि कमी देखने को मिलती थी, पर बीते कुछ सालों से प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार मिल पाना बहुत मुश्किल होता जा रहा है।

बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है। इतना ही नहीं प्राइवेट सेक्टर में न केवल नौकरी मिलना मुश्किल हो रहा है बल्कि कामगारों को नौकरियों से निकाल भी दिया जा रहा है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि रोजगार कमते जा रहे है और जनसंख्या बढ़ती जा रही है। साथ ही कंपटीशन भी बढ़ रहा है। इस बढ़ते कंपटीशन में खुद को दूसरों से अलग करना बेहद जरूरी हो गया है। इसके लिए जरूरी है कि हम हर समय अपडेट रहे की नौरकी कहा मिल रही है, इसके साथ ही यह भी जानना जरूरी है कि अप्लाई करने का सही तरीका क्या है। क्योंकि उस जॉब के लिए केवल आप नहीं बल्कि आपकी ही तरह हजारों उम्मीदवार अप्लाई करते है लेकिन, नौकरी सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही मिलती है। ऐसा क्यों ? आइए जानते हैं कि इस दौर में खुद को कैसे औरों से अलग बनाकर निजी यानी प्राइवेट सेक्टर में नौकरियां ले सकते है और क्या है अप्लाई करने का सही तरीका?

1- कहां-कहां मिलती है नौकरी

नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि नौकरियां किस सेक्टर में उपलब्ध हैं। इस डिजिटल दुनिया ऐसे कई सारे प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से हम रोजगार का पता लगा सकते है, वे भी बिना कही जाएं Linkedin, indeed, naukri.com, Shine.com, Monster आदि देश के टॉप जॉब पोर्टल हैं जहां आपको हजारों नौकरी मिल सकती है। इन पोर्टल पर आप अपना अकाउंट बनाएं और समय-समय पर चेक करते रहें।

2- ई-मेल करते समय इन बातों का रखें ख्याल

अक्सर देखा गया है कि लोग नौकरी के लिए अप्लाई करते समय बेहद जरूरी और बेसिक बातें ही भूल जाते हैं और वह जरूरी बात है ई-मेल का विषय। अगर आप नौकरी के लिए अप्लाई कर रहे है तो इस बात का ख्याल रखें कि ई- मेल करते वक्त सब्जेक्ट लाइन लिखना न भूलें। उसमे यह बताना बेहद जरूरी है कि आप किस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके मेल पर ध्यान नहीं दिया जाएगा।

3- मेल करते समय अनौपचारिक शब्दों से बचें

आप जब भी कहीं अप्लाई करने के लिए मेल भेजें तो यह जरूर ध्यान में रखें कि अनौपचारिक शब्दों जैसे कि, हाय- हेल्लो आदि शब्द न भेजें। इसके विपरीत आप मेल करते समय डियर शब्द का इस्तेमाल कर सकते है। ऐसा करने से आपका मेल आकर्षक और सटीक लगता है साथ ही बाकी लोगों के मुकाबले आपको अधिक वरीयता दी जाएगी।

4- कवर लेटर अटैच करना न भूलें

समय के साथ केवल खुद को ही नहीं बल्कि नौकरी करने के तरीके को भी अपडेट रखना पड़ता है । वर्तमान समय में केवल मेल में सीवी अटैच कर भेज देने मात्र से नौकरी मिलने के चांस न के बराबर होते हैं। ध्यान रखें कि आप जब भी कहीं नौकरी के लिए अप्लाई करते हैं तो अपने बारे में छोटे से इंट्रोडक्शन के साथ एक कवर लेटर जरूर अटैच करें। ऐसा करने से आपकी छवि में चार चांद तो लग ही जाते है साथ ही आपको नौकरी मिलने में भी आसानी होती है। क्योंकि आपका मेल बाकी लोगों से बहुत अलग और आकर्षित हैं।

Tags

Next Story