Career Options 2022: सरकारी ऑफिसर नहीं, अब इस फील्ड में बढ़ रहा है युवाओं का क्रेज

Career Options 2022:  सरकारी ऑफिसर नहीं, अब इस फील्ड में बढ़ रहा है युवाओं का क्रेज
X
आज हम आपको एक ऐसे करियर ऑप्शन (Career Options) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका आजकल के युवाओं में क्रेज बढ़ रहा है. यह एक ऐसाकरियर है जिसके लिए कोई एग्जाम (Exam) पास करने की जरूरत नहीं है. इसमें युवाओं का क्रेज यूपीएससी के एग्जाम (UPSC Exam) पास करके करियर बनाने की तरह बढ़ रहा है.

Career Trends 2022: अब तक तो हम यही सुनते आ रहे है कि युवाओं का क्रैज ज्यादातर सारकारी ऑफिसर (Government Officers) बनने का होता है. वे जी जान से सरकारी परीक्षा (Government Exam) की तैयारी में जुट जाते है. बात अगर आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS) की करें तो हर साल हजारों की तादाद में युवा IAS/IPS की परीक्षा देते है. लेकिन बदलते युग में युवाओं (youngster) की पसंद भी बदलती जा रही है. अब ज्यादातर युवाओं को अपनी स्किल के हिसाब से काम करना पसंद आ रहा है (Skill Based Job). ऐसे में युवाओ का रुझान किसी और फील्ड में बढ़ रहा है.

आज हम आपको एक ऐसे करियर ऑप्शन (Career Options) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका आजकल के युवाओं में क्रेज बढ़ रहा है. यह एक ऐसाकरियर है जिसके लिए कोई एग्जाम (Exam) पास करने की जरूरत नहीं है. इसमें युवाओं का क्रेज यूपीएससी के एग्जाम (UPSC Exam) पास करके करियर बनाने की तरह बढ़ रहा है.

यह करियर स्क्रिप्ट राइटिंग (Script Writting) के फील्ड का है. अब आप स्क्रिप्ट राइटर (Script Writer) बनकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं जिसके लिए आपकों किसी ऑफिस (Office) में जाने की भी जरूरत नहीं है आप जहां चाहें वहां बैठकर अपनी स्क्रिप्ट (Script) लिख सकते हैं. अगर आपकी सोच क्रिएटिव (Creative Thinking) है तो यह ऑप्शन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है. साथ ही ऑफिस की झंझटो से भी कोई वास्ता नहीं रहेगा. आप अपने मन के मालिक बन सकते है. बस आपको अपनी सोच को कागज पर उतारने की क्षमता व कला आनी चाहिए, इसके बाद यह करियर आपको नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकता है. खास बात तो यह है कि अब यह कुछ सेक्टर तक सीमित नहीं रह गया है. ओटीटी प्‍लेटफार्म ने युवाओं के लिए कई शानदार करियरऑप्शन खोले हैं. युवा एक स्क्रिप्‍ट राइटर के तौर पर नाम और पैसा कमाने के साथ अपने करियर को भरपूर एन्जॉय भी कर सकते हैं.

स्क्रिप्ट राइटर बनने के लिए क्या है जरूरी

स्क्रिप्ट राइटर काल्पनिक कहानी वं सच्ची घटनाओं पर बेस कहानियां लिखते है. बस आपको अपनी कहानियां इस प्रकास से लिखने कि

जरूरत है कि यूजर्स अपना इंट्रेसट (intrest) न खोएं और अंत तक आपकी कहानी को पढ़े. लेकिन आप अगर वास्तविक घटनाओं पर कहानी लिख रहे है तो, उसे लिखने के लिए काम भी करना पड़ता है, क्योंकि इसके लिए रिसर्च भी करनी पड़ती है तो स्क्रिप्ट राइटर के पास ऐसे स्किल होने चाहिए कि वह रिसर्च कैसे की जाए यह भली- भाती जानता हो. वस फिर क्या यह करियर आपको नई बुलंदियों तक पहुंचा सकता है.

Tags

Next Story