Career Tips: अगर करना चाहते हैं सरकारी नौकरी, तो कभी ना बनवाएं टैटू

Career Tips: अगर करना चाहते हैं सरकारी नौकरी, तो कभी ना बनवाएं टैटू
X
Career Tips: अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो आप अपने शरीर पर कभी टैटू ना बनाएं, क्योंकि फिर सरकारी नौकरियों से हाथ धोना पड़ सकता है।

Career Tips: टैटू का फैशन आज कल के युवाओं के लिए एक ट्रैंड सा बन गया है। ये टैटू युवाओं तक ही सिमित नहीं रह गया है, बल्कि बहुत से और भी लोग हैं जो आपने शरीर पर टैटू बनवाने का शौक रखते हैं, लेकिन इस टैटू के कारण आगे चलकर सरकारी नौकरी करने के लिए बहुत से परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है। जो अभी सरकारी नौकरी कर रहे हैं, वे यहां दिए गए नियमों को ध्यान से पढ़ें।

भारत में ऐसी बहुत सारी नौकरियां हैं, जिसमें शरीर पर टैटू बनवाने की अनुमति नहीं दी जाती है। गई बार टैटू होने की वजह से सरकारी नौकरियों से निकल भी दिया जाता है। तो जानते हैं वो कौन सी नौकरियां हैं।

इन नौकरियों में नहीं है टैटू की अनुमति

जो विद्यार्थी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और टैटू बनवाने की सोच रहे हैं, वे यह जान लें कि इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, इंडियन पुलिस सर्विस, इंडियन रेवेन्यू सर्विस, इंडियन फॉरेन सर्विस, इंडियन एयरफोर्स, इंडियन कोस्टगार्ड, इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी और पुलिस की नौकरी के आप योग्य नहीं होंगे। आप इस सरकारी नौकरियों के परीक्षा में भी भाग नहीं ले सकते हैं।

ट्राइबल कम्युनिटी को मंजूरी

अगर उम्मीदवार ट्राइबल कम्युनिटी से तलूक रखता है, तो कुछ सरकारी नौकरियों में टैटू रखने की अनुमति दी जाती है, लेकिन टैटू रखने के लिए भी अपनी एक शर्त होती है कि ये टैटू छोटा होना चाहिए और कम्युनिटी से संबंधित होना चाहिए। किसी भी तरह का फैशनेबल टैटू या किसी की भावनाओं को आहत करने वाला टैटू रखने की अनुमति नहीं होती।

टैटू की पॉलिसी

बता दें कि इस टैटू को लेकर बहुत सी जगहों पर पॉलिसी यानी की नियम बनाए गए हैं और अगर उम्मीदवार इस नियम के अंतर्गत नहीं आते हैं, तो उसे एयर फोर्स, इंडियन नेवी, कोस्ट गार्ड, डिफेंस जैसी जगहों पर नौकरी मिलने में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं और कई बार उन्हें इन नौकरियों से वंचित भी रहना पड़ सकता है।

Also Read: Nursery Admission 2024: दिल्ली में नर्सरी क्लास के एडमिशन जल्द शुरू, जानें डिटेल्स

Tags

Next Story