Career Tips: पढ़ाई के साथ कैसे करें कमाई, बेस्ट हैं नौकरी के ये ऑप्शन

Career Tips: पढ़ाई के साथ कैसे करें कमाई, बेस्ट हैं नौकरी के ये ऑप्शन
X
Career Tips, Part Time Jobs, Freelancing Jobs: कॉलेज स्टूडेंट्स अपनी पॉकेट मनी निकालने या घर खर्च में मदद करने के लिए पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम जॉब करना चाहते हैं। अगर आपके पास एक्सट्रा टाइम है कि आप पढ़ाई व जॉब दोनों को मैनेज कर सकते हैं तो दिनभर में 2-4 घंटे काम करके कुछ कमाई कर सकते हैं।

Part Time Job: कई बार कॉलेज में पढ़ाई के दौरान स्टूडेंट्स को फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता हैं। क्योंकि कॉलेज के दौरान अपने निजी खर्चों के साथ-साथ कॉलेज के प्रोजेक्ट में भी काभी पैसे खर्च होने लगते है, जिसके कारण कुछ बच्चों को बार-बार माता-पिता से पैसे मांगने में भी खराब लगता है। ऐसे में स्टूडेंट्स कॉलेज के बाद पार्ट टाइम जॉब करना पसंद करते है। अपनी पॉकेट मनी निकालने के लिए पार्ट टाइम काम करना बहुत अच्छी बात है, लेकिन उनकी समझ में नहीं आता कि क्या करना चाहिए। क्योंकि पढ़ाई करते समय काम कर पाना इतना भी आसान नहीं होता है। इसलिए वे चाहते हैं कि स्टडी टाइम के बाद जो खाली समय उनके पास बचता है, उसमें वे पार्ट टाइम जॉब (Part Time Job) करके कमाई कर सके। इसे उनके करियर (Career Guidance) के लिहाज से काफी अच्छा भी माना जा सकता है। आज हम आपको बताएंगे उन पार्ट टाइम जॉब के बारे में जिसे कर के आप अपनी पढ़ाई और पॉकेट मनी दोनों मैनेज कर सकते है।

फ्रीलांसिंग ( Freelancing)

स्टूडेंट्स के लिए फ्रीलांसिंग सबसे बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। आप काम लेकर उसे अपने हिसाब के समय में पूरा कर सकते हैं और अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं। आप जिन चीजों में स्किल रखते हैं, उसके अनुसार काम ले सकते हैं। इसके लिए अपना एक पोर्टफोलियो तैयार करने की जरूरत होगी। जैसे की कॉपी राइटिंग, सोशल मीडिया मैनेजर, वेब डिजाइन और ग्राफिक डिजाइन का काम करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

ब्लॉगिंग (Blogging)

छात्र अपने खाली समय में ब्लॉगिंग के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। इसमें इन्वेस्टमेंट की कोई खास जरुरत नहीं होती है। अगर आपको लिखना आता है तो ब्लॉगिंग में आप एक बेहतरीन करियर बना सकते है। इसके अलावा एडिटोरियल लिखकर या पेड रिव्यू कर भी आप कमाई कर सकते हैं। शुरुआत में पैसे नहीं मिलते हो या कम मिले, लेकिन बाद में यही काम आपके कमाई का बेस्ट माध्यम बन सकती है।

रिफ्यूज रिमूवल पार्ट टाइम जॉब (Refuge removal part time job)

आजकल ज्यादातर संस्थान, कंपनियां अपनी प्रॉपर्टी से कचरा हटवाने के लिए बाहर से लोगों को हायर करती हैं। अगर आप किसी ट्रक का जुगाड़ कर सकते हैं और आपके पास थोड़े बहुत पैसे हैं तो आप इन कंपनियों से संपर्क कर कुछ घंटे इनके लिए काम करके अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं। यहां से निकाले गए कचरे से आप पर्यावरण साफ करवाएंगे ही साथ कमाई भी कर पाएंगे।

ट्यूशन (Tuition)

अगर आप पढ़ने में उच्छे है तो, आप अपने से छोटे बच्चों को ट्यूशन क्लासेस दे सकते है। यह आपके लिए सबसे बेस्ट और शेफ काम साबित हो सकता है। आज कल वैसे भी अधिकतर बच्चों को मैथ्स और साइंस के टीचर की जरूरत पड़ती है। आप ऐसे बच्चों को सेवाएं देकर अच्छी कमाई कर सकते है।

Tags

Next Story