CAT 2018 Result : 5 जनवरी को घोषित होगा कैट 2018 का रिजल्ट, iimcal.ac.in से करें चेक

CAT 2018 Result :
कॉमन एडमिशन टेस्ट(Common Admission Test) यानी कैट 2018 का रिजल्ट (CAT 2018 Result ) की घोषणा कल यानी 5 जनवरी 2019 को दोपहर 1 बजे कर दी जाएगी। जिन आवेदकों ने कैट 2018 (CAT 2018 ) एग्जाम दिया है वो अपना कैट 2018 रिजल्ट (CAT 2018 Result) आईआईएम कोलकाता (IIM Calcutta) की ऑफिशल वेबसाइट www.iimcal.ac.in पर जाकर चेक कर पाएंगे।
आईआईएम कोलकाता (IIM Calcutta) ने इस बार कैट 2018 एग्जाम का आयोजन किया था। पिछले महीने ही कैच एग्जाम (CAT 2018) की आंसर की (answer key) जारी की गई थी। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कैट एग्जाम का रिजल्ट घोषित होने की फर्जी खबरें आई थीं। इन खबरों को आईआईएम कोलकाता (IIM Calcutta) ने खारिज करते हुए कहा है कि कैट 2018 का रिजल्ट 5 जनवरी को दोपहर एक बजे ही घोषित होगा।
कैट 2018 रिजल्ट CAT 2018 Result ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1. कैट 2018 रिजल्ट (CAT 2018 Result) चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर क्लिक करें।
चरण 2. कैट 2018 रिजल्ट (CAT 2018 Result) चेक करने के लिए इसके बाद वेबसाइट के होम पेज के CAT 2018 result लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. कैट 2018 रिजल्ट (CAT 2018 Result) चेक करने के लिए इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डीओबी दर्ज क संबिट कर दें।
चरण 4. कैट 2018 रिजल्ट (CAT 2018 Result) चेक करने के लिए इसके बाद अंतिम चरण आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसे भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।
आपको बता दें कि 25 नवंबर 2018 को कैट 2018 का आयोजन हुआ था। करीब 2 लाख छात्रों ने यह परीक्षा दी थी। इस एग्जाम को पास करने वाले छात्रों को देश के विभिन्न शहरों में स्थित आईआईएम के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिले का मौका मिलेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS