CAT 2020: कैट परीक्षा का शेड्यूल जारी, 5 अगस्त से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

CAT 2020: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2020) के लिए आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 अगस्त 2020 से शुरू होगी।
एक बार रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद इच्छुक और पात्र उम्मीदवार कैट 2020 की परीक्षा के लिए आईआईएम की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर 16 सितंबर 2020 को या उससे पहले शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कैट 2020 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 28 अक्टूबर, 2020 को जारी किया जाएगा। पूरे भारत में 156 शहरों में फैले विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो सत्रों में IIM 29 नवंबर 2020 को कंप्यूटर आधारित कॉमन एडमिशन टेस्ट 2020 (CAT 2020) आयोजित करेगा। परिणाम जनवरी 2021 के दूसरे सप्ताह तक घोषित होने की संभावना है।
जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि क्लैट 2020 प्रक्रिया को कोविड-19 संकट को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जाना है। कैट वेबसाइट द्वारा प्रदान की गई जानकारी केंद्र और राज्य सरकारों और आईआईएम द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्णयों और निर्देशों पर निर्भर है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए कैट वेबसाइट को नियमित रूप से देखें।
कैट परीक्षा की अवधि 180 मिनट होगी। तीन खंड होंगे, खंड I (मौखिक क्षमता और पढ़ना समझ), खंड II (डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग), खंड III (मात्रात्मक क्षमता)
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS