CAT 2023: कैट 2023 के रजिस्ट्रेशन में उम्मीदवारों ने तोड़ा रिकाॅर्ड, तीन लाख से ज्यादा ने किए आवेदन

CAT 2023: कैट 2023 के रजिस्ट्रेशन में उम्मीदवारों ने तोड़ा रिकाॅर्ड, तीन लाख से ज्यादा ने किए आवेदन
X
CAT 2023: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT), 2023 के लिए भारी मात्रा में ने रजिस्ट्रेशन किया गया है। यह परीक्षा देश के आईआईएम सहित अन्य इंस्टीट्यूट्स में मैनेजमेंट कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। वहीं, इसी स्कोर के आधार पर कई अन्य कॉलेज भी एडमिशन दिया जाता है।

CAT 2023: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2023 के लिए इस बार 3 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। वहीं महिला उम्मीदवारों की बात करें तो एक लाख ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए है। आईआईएम लखनऊ की मानें तो पिछले साल की तुलना में इस साल रजिस्ट्रेशन में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जबकि, पिछले साल रजिस्ट्रेशन में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।

जानकारी के मुताबिक, कैट 2023 परीक्षा 26 नवंबर को आयोजित होगी। पिछले साल करीब 2.55 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जबकि 2021 में लगभग 2.31 लाख उम्मीदवारों ने ने आवेदन किया था। खबरों की मानें तो परीक्षा संयोजक प्रोफेसर संजीत सिंह ने बताया कि इस बार कैट 2023 के लिए रिकॉर्ड 3.3 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जो 1977 में शुरू हुए कैट परीक्षा के इतिहास में सबसे ज्यादा है। परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी के लिए उम्मीदवार आईआईएम लखनऊ की ओर से जारी शेड्यूल को चेक कर सकते हैं।

कोरोना काल में आई थी मामूली गिरावट

परीक्षा संयोजक प्रोफेसर संजीत सिंह यह भी बताया कि कोरोना के दौरान आवेदनों में मामूली गिरावट देखने को मिली थी। 2020 में लगभग 2.77 और 2021 में 2.29 आवेदन हुए थे। वहीं अब पिछले साल यानी की 2022 से इसमें लगातार वृद्धि हुई है।

लाखों की संख्या में महिला उम्मीदवारों ने किया आवेदन

महिला उम्मीदवारों के रजिस्ट्रेशन में भी बढ़ोतरी हुई है। कुल पंजीकृत उम्मीदवारों में से लगभग 1.17 लाख महिलाएं हैं। परीक्षा संयोजक के अनुसार, आईआईएम महिला उम्मीदवारों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। यही वजह है कि अधिक महिला उम्मीदवार आवेदन कर रही हैं।

Also Read: UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने निकाली कई पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

Tags

Next Story