CAT Exam Preparation Tips: क्रैक करना है कैट एग्जाम, तो ये टिप्स आएंगे काम

CAT Exam Preparation Tips: क्रैक करना है कैट एग्जाम, तो ये टिप्स आएंगे काम
X
CAT Exam Preparation Tips: अगर आप भी इस साल कैट का एग्जाम देने वाले हैं, तो हम आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स लाए हैं, जो उम्मीदवार को इस परीक्षा में सफलता दिला सकती है।

CAT Exam Preparation Tips: एग्जाम चाहे कोई भी क्वालीफाई करना हो, उसके लिए कड़ी मेहनत और अच्छी तैयारी की जरूरत होती है। बिना इन चीजों के किसी भी एग्जाम को क्वालीफाई कर पाना बेहद मुश्किल है। ये तो आप जानते ही होंगे कि बिजनेस स्टडीज की पढ़ाई के लिए हर साल CAT परीक्षा (CAT Exam) का आयोजन किया जाता है। जो उम्मीदवार IIM जैसे संस्थान में MBA की पढ़ाई का सपना देखते हैं, उन्हें यह एग्जाम पास करना होता है। आईआईएम जैसे संस्थानों में एमबीए कार्यक्रम में प्रवेश सिर्फ इसी परीक्षा को पास होने पर मिलता है। अब इस साल की परीक्षा के लिए भी नोटिफिकेशन जारी हो गया है। ऐसे में अब हम आपको इस परीक्षा से जुड़ी कुछ टिप्स के बारे में बताने वाले हैं, जो उम्मीदवार को एग्जाम के समय काम आ सकती हैं।

ज्यादा से ज्यादा दें मॉक टेस्ट

उम्मीदवार अगर इस बार कैट प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो उन्हें ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट देने चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार पढ़ाई के समय और दैनिक जीवन के बीच तैयारी के लिए एक समय निर्धारित कर लें। ऐसा करने से उम्मीदवार का बर्बाद होने वाला समय बच जाएगा। वहीं, उम्मीदवार को पढ़ाई के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए। उन्हें नियमित व्यायाम या योग, सही आहार और पर्याप्त आराम करना चाहिए, इससे उनकी मानसिकता और शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

Also Read: Haryana सरकार ने तय की मेडिकल कॉलेजों की फीस, अब इतने लाख में होगा कोर्स

सोशल मीडिया से बनाएं दूरी

किसी भी एग्जाम की तैयारी के दौरान उम्मीदवार को सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। उम्मीदवार अगर कैट का एग्जाम दे रहा है, तो उसे इससे जुड़े सिलेबस को ध्यान से समझना चाहिए और उसके बाद तैयारी शुरू करनी चाहिए। तैयारी के दौरान अगर किसी भी टॉपिक में कन्फ्यूजन होती है, तो उन्हें एक्सपर्ट्स की मदद से क्लियर करना चाहिए। स्टडी के दौरान उम्मीदवार नोट्स बनाएं, इससे उन्हें रिवीजन के समय मदद मिलेगी। उम्मीदवार पिछले सालों के पेपर सॉल्व करें। साथ ही खुद को मोटीवेट भी करते रहें।

Tags

Next Story