CAT Exam Tips: IIM से चाहते हैं पढ़ना तो इस फोर्मुला से करें CAT की तैयारी, मिलेगी सफलता

CAT Exam Preparation: एमबीए (MBA) लाखों लोगों का सपना होता है खासकर के उनका जो बिजनेस लाइन में अपना करियर बनाना चाहते है। वैसे में वे लोग चाहते है कि आईआईएम (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट) में एडमिशन मिल जाए, लेकिन आईआईएम में एडमिशन लेना इतना आसान नहीं हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को CAT की तैयारी कर एग्जाम क्लियर करना पड़ता है। CAT का एग्जाम इंडिया ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे टफ एग्जाम में से एक होता है जिसे निकालना हर किसी के बस की बात नही होती है। कई बार तो कैट का कट ऑफ 99 परेंटाइल तक गया है इसलिए इस परीक्षा में सफल होना बहुत ही मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नही।
देश में कुल 20 IIM कॉलेज है। IIM में पढ़ने का क्रेज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशी स्टूडेंट में भी है। कई बार तो कैट का कट ऑफ 99 परेंटाइल तक गया है इसलिए इस परीक्षा में सफल होना बहुत ही मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं।
एग्जाम पैटर्न
इस परीक्षा में आपसे ऑब्जेक्टिव तथा सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवाल पूछे जाते हैं। परीक्षा तीन भागों में बंटी रहती है। हर भाग के लिए आपको 60 मिनट का समय भी दिया जाता है। कुल मिलाकर आपको 180 मिनट मिलते हैं। यह 180 मिनट में बहुत भारी होते है क्योंकि 180 मिनट में आपको 100 सवालों के जवाब देने होते हैं।
CAT का एग्जाम के लिए कैसे तैयारी करें ?
कैट एग्जाम को क्लियर करने के लिए आपको रोजाना छह से आठ घंटे पढ़ाई करनी होगी। अगर आप कैट के लिए अच्छे से पढ़ाई करते हैं तो आप महज 6 महीने में कैट एग्जाम को क्लियर कर सकते हैं। कैट की तैयारी के लिए आप कोचिंग भी कर सकते हैं। और जितना हो सके टाइम सेट कर के पिछले वर्षों के Questions Papers को सौल्भ करें। उससे आपको एग्जान में टाइम मैंनेज करने में आसानी होगी, और बिना प्रेशर फील किए आप पेपर दे पाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS