CAT Answer Key 2020: कैट परीक्षा की फाइनल आंसर की हुई जारी, यहां से करें डाउनलोड

CAT Answer Key 2020: कैट परीक्षा की फाइनल आंसर की हुई जारी, यहां से करें डाउनलोड
X
CAT Answer Key 2020: कैट 2020 परीक्षा की संशोधित फाइनल आंसर की अपनी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी कर दी गई। उम्मीदवार जो आईआईएम कैट 2020 में उपस्थित हुए थे, वे फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

CAT Answer Key 2020: कैट 2020 परीक्षा की संशोधित फाइनल आंसर की अपनी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जारी कर दी गई। उम्मीदवार जो आईआईएम कैट 2020 में उपस्थित हुए थे, वे फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें अपनी प्रतिक्रिया आईडी के साथ ऑनलाइन मिलान कर सकते हैं।

आईआईएम कैट आंसर की 8 दिसंबर को जारी की गई थी और उम्मीदवारों को आईआईएम कैट आंसर की पर 11 दिसंबर तक आपत्तियां दर्ज करने का मौका दिया गया था। आईआईएम इंदौर ने 29 नवंबर को कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2020 का आयोजन कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में किया था।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सोच समझकर और सावधानीपूर्वक परीक्षा के बाद विशेषज्ञ पैनल ने फैसला किया कि शिफ्ट 1 और शिफ्ट 3 प्रश्न पत्रों की आंसर की में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, शिफ्ट 2 में क्यूए सेक्शन में एक प्रश्न (आईडी 48916812935) की आंसर की को संशोधित किया गया है।

कैट फाइनल आंसर की 2020 डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक

कैट फाइनल आंसर की 2020: ऐसे करें डाउनलोड

चरण 1. आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं

चरण 2. अधिक जानें' अनुभाग के तहत, फाइनल आंसर की लिंक पर क्लिक करें

चरण 3. एक पीडीएफ फाइल खुलेगी

चरण 4. फाइनल आंसर की चेक कर लें और उसे डाउनलोड कर लें।

Tags

Next Story