CBI Recruitment: सीबीआई में बिना एग्जाम सिर्फ इंटरव्यू से मिलेगी नौकर, सैलरी होगी एक लाख रुपये महीना

Central Bank of India (CBI) SO Recruitment2022: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपने पुराने नोटिफिकेशन द्वारा स्पेशलिस्ट कैटेगरी के विभिन्न पदों पर वैकेंसी के लिए अनुभवीवं प्रोफेशनल युवाओं से आवेदन मांगे हैं। Centralbankofindia.co.in पर आईटी, अर्थशास्त्री, डेटा वैज्ञानिक, जोखिमप्रबंधक, आईटी एसओसी विश्लेषक, आईटी सुरक्षा विश्लेषण, तकनीकीअधिकारी (क्रेडिट), क्रेडिट अधिकारी, डाटा इंजीनियर, कानूनअधिकारी, सुरक्षा और वित्तीय विश्लेषक के तहतलगभग 110 रिक्त पदों को भरा जाएगा। आवेदनकर्ताओं को केवल एकइंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा जो कि इस साल दिसंबर के महीने में आयोजित कियाजाएगा।महत्वपूर्ण तिथियांसीबीआई एसओकी ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 28 सितंबर 2022
सीबीआई एसओकी ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 17 अक्टूबर 2022
सीबीआई एसओइंटरव्यू की तारीख- दिसंबर 2022
सीबीआई एसओइंटरव्यू की तारीख- नवंबर 2022Eligibility Criteria for CBI SO Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता
Information Technology - कंप्यूटर साइंस / इंफोरमेशनटेक्नोलॉजी / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग विषयों में फुल टाइममास्टर या ग्रेजुएट की डिग्री या भारत सरकार या उसके नियामक निकायों द्वारा मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से
या
एकप्रतिष्ठित / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से डेटा एनालिटिक्स / एआईऔर एमएल / डिजिटल / इंटरनेट टेक्नोलॉजी में पूर्णकालिक मास्टर या स्नातक कीडिग्री। 10 से 12 साल काअनुभव.इकॉनोमिस्ट/ एजीएम-स्केल वी - पीएचडी और 5 साल का एक्सपीरिएंस
डाटासाइंटिस्ट- पीजी डिग्री या बीई/बीटेक और 8 से 10 साल का अनुभव
उम्मीदवारविस्तृत अधिसूचना में अन्य सभी पदों के लिए योग्यता चेक कर सकते हैंइतनी मिलेगी सैलरी JMGस्केल I -36000-1490(7)-46430-1740(2)-49910-1990(7)-63840
MMG स्केल II -48170-1740(1)-49910-1990(10)-69810
MMG स्केल III -63840-1990(5)-73790-2220(2)-78230
SMG स्केल IV -76010-2220(4)-84890-2500(2)-89890
TMG स्केल V -89890-2500(2)-94890-2730(2)-100350आवेदन फीस
SC/ ST/ PWBD वाले कैंडिडेट्स को 175 रुपये की आवेदन फीस का भुगतान करनाहोगा। वहीं बाकी सभी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 850 रुपये की आवेदन फीस का भुगतान करनाहोगा। इस पर जीएसटी अलग से लगेगी।How to Apply for Central Bank SORecruitment 2022 ?· सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाए · वहां "CLICK HERE TO APPLY ONLINE" लिंक पर क्लिक करें· उसके बाद रजिस्ट्रेशन करें· अब अपनी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करें· उसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर कर उसे सबमिट करें · भविष्य में जरूरत पड़ने के लिए आवेदन फॉर्मका फोटोकॉपी जरूर करें ताकि आगे कोई दिक्कत न हो
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS