सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2020: सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा रद्द करने का दिया आदेश

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2020: सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा रद्द करने का दिया आदेश
X
कोरोना महामारी की स्थिति के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई बोर्ड को बची हुई परीक्षाओं को रद्द करने का आदेश दिया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एक समिति का गठन किया है।

कोरोना महामारी की स्थिति के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई बोर्ड को बची हुई परीक्षाओं को रद्द करने का आदेश दिया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद समिति का गठन किया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय सात दिन के अन्दर अपना अंतिम निर्णय लेगा।

कोरोना महामारी के बिगडते हालातों के बीच केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा करवाने के लिए 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच करवाने की घोषणा की थी। लेकिन कोरोना के बढते कहर के बीच अभिभावक बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। लोगो ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के खिलाफ सोशल मीडिया के माध्यम से विरोध जताना शुरू कर दिया है।

माता- पिता का मानना है कि परीक्षाओं के आयोजन से बच्चों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है। लोगों के चलते विराध प्रदर्शन को देख सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई से बची हुई परीक्षाओं को रद्द करने के निर्देश दिये हैं। इसी बीच मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इसके अंतिम निर्णय के लिए एक पैनल का गठन किया है। एक सप्ताह के अन्दर अपना अन्तिम फैसला सुनायेगा।

सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विरूद्ध याचिका दायर करते हुए अभिभावकों ने माँग की है कि छात्रों की पूर्व में ली गई परीक्षाओं के आधार पर परिणाम जारी कर दिया जाये। जिससे कोरोना के कहर से बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके। विद्यालय प्रशासन द्वारा ली गई आंतरिक परीक्षाओं के हिसाब से आंकलन करते हुए विद्यार्थियों को आगे की कक्षाओं में क्रमोन्नत कर दिया जाये । जिससे छात्र आगे की शैक्षणिक प्रक्रियाओं को निर्वाध रूप से शुरू कर दें।

मंत्री ने बोर्ड के साथ की बैठक

मानव विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासनिक अधिकारियाें के साथ बैठक की है। कक्षा 10वीं और12वीं की परीक्षा से लेकर काॅलेजों की प्रवेश परीक्षा आदि पर निर्णय लेने को लेकर चर्चा की है।




Tags

Next Story