CBSE Compartment Result 2023: आज जारी हो सकता है सप्लीमेंट्री एग्जाम का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

CBSE Compartment Result 2023: आज जारी हो सकता है सप्लीमेंट्री एग्जाम का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
X
CBSE Compartment Result 2023: सीबीएसई आज यानी 31 जुलाई को कक्षा 10वीं और 12वीं का कंपार्टमेंट एग्जाम का रिजल्ट जारी कर सकता है। ऐसे में स्टूडेंट्स अपना परिणाम देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

CBSE Compartment Result 2023: 10वीं और 12वीं के कंपार्टमेंट एग्जाम (CBSE Compartment Result) के रिजल्ट को सीबीएसई आज यानी 31 जुलाई को जारी कर सकती हैं। जिन स्टूडेंट्स ने इस बार कंपार्टमेंट एग्जाम दिया है, वे ऑफिशियल साइट पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स रोल नंबर का जरूर अपने साथ रखें। आइए जानते हैं कि आप अपना रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं।

रिजल्ट आने के बाद यहां करें चेक

सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम (CBSE 10th and 12th Compartment Result) जारी होते ही स्टूडेंट्स उसे cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

17 से 22 जुलाई के बीच आयोजित हुई थी परीक्षा

बता दें कि इस बार सीबीएसई 10वीं और की कंपार्टमेंट परीक्षा 17 से 22 जुलाई के बीच आयोजित हुई थी। वहीं, 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 17 जुलाई के दिन आयोजित की गई थी। इसके साथ ही कंपार्टमेंट स्टूडेंट्स के लिए प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन 6 से 20 जुलाई के बीच कराए गए थे।

Also Read: Rajasthan HC में निकली स्टेनोग्राफर की भर्ती, मिलेगी लाखों में सैलरी


इन स्टेप्स से देख सकते हैं रिजल्ट

रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स ऊपर बताई गई साइट्स पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।

-इसके बाद होम पेज पर जाकर जिस कक्षा का रिजल्ट देखना है जैसे 10वीं या फिर 12वीं उसके लिंक पर क्लिक करें।

-लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा। उस पर स्टूडेंट्स मांगी गई अपनी सभी जानकारी जैसे रोल नंबर आदि को दर्ज करें।

-फिर उन्हें सबमिट करने के बाद परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा। जिसे देख कर स्टूडेंट्स उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

-या फिर चाहें तो उसका प्रिंट निकलवा कर भी रख सकते हैं।

Tags

Next Story