Cbse Board Exam 2021: 10वीं के बाद 12वीं की बोर्ड परीक्षा भी हुई रद्द, प्रधानमंत्री मोदी की बैठक में लिया गया फैसला

Cbse Board Exam 2021: 10वीं के बाद 12वीं की बोर्ड परीक्षा भी हुई रद्द, प्रधानमंत्री मोदी की बैठक में लिया गया फैसला
X
मंगलवार को अचानक रमेश पोखरियाल की तबीयत बिगड़ने और उनके एम्स में भर्ती होने की वजह से प्रधानमंत्री ने की बैठक। मार्किग से लेकर रिजल्ट पर किया गया विचार।

सीबीएसई की दसवीं बोर्ड परीक्षाओं के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार को घंटो चली बैठक में 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया गया है। यह फैसला पीएम मोदी द्वारा बैठक में लिया गया। इस बैठक में सीबीएसई के चेयरमैन और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व प्रकाश जावड़ेकर भी मौजूद रहे।

दरअसल, कुछ समय पहले ही दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के साथ ही 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को कुछ समय के लिए कैंसल किया गया था। उस बैठक में कोरोना की लहर के खत्म होने पर 12वीं की परीक्षाओं को संपन्न कराने का फैसला लिया गया था, लेकिन हालातों को देखते हुए मंगलवार को एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में घंटों चली बैठक में 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया है।

विपक्ष भी कर रहा था परीक्षाओं को रद्द करने की मांग

वहीं बता दें कि कोरोना के प्रकोप को देखते हुए विपक्ष की पार्टियां भी सरकार से लगातार 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग उठा रही थी। इसको लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज ही परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की थी। इसके साथ ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी सरकार के फैसले को बच्चों के हित में बताया। इसके साथ ही सोनिया गांधी ने भी सोमवार को प्रधानमंत्री से बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की थी। उन्होंने पीएम को पत्र भेजा था। जिसमें कहा कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए अभी परीक्षाओं को रद्द किया जाना चाहिए। उनके परिजन भी यही चाहते हैं।

ऐसे हो सकती है मार्किग

पीएम की अध्यक्षता में 12वीं बोर्ड को लेकर हुई बैठक में छात्रों की परीक्षाओं से लेकर उनकी मार्किग और रिजल्ट पर भी चर्चा हुई। इस बीच तय किया गया कि सीबीएसई 12वीं के छात्रों के लिए सही क्राइटीरिया के आधार पर मार्किग करेगी। इसी के बाद रिजल्ट तैयार किया जाएगा। इसमें छात्रों को परीक्षा देने का विकल्प भी दिया जाएगा। जो भी स्टूडेंट अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं होंगे। उनके पास दोबारा परीक्षा देने का विकल्प होगा।

ऐसे जारी किया जा सकता है रिजल्ट

वहीं बैठक में रिजल्ट को लेकर भी चर्चा की गई। 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स का रिजल्ट समय पर ही घोषित किया जाएगा। यह ऑब्जेक्टिव क्राइटीरिया के आधार पर हो सकता है।


Tags

Next Story