CBSE 12th Exam 2021: PIB का खुलासा, सोशल मीडिया पर चल रही सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट फर्जी

CBSE 12th Exam 2021: PIB का खुलासा, सोशल मीडिया पर चल रही सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट फर्जी
X
CBSE 12th 2021 Date Sheet: प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने सोशल मीडिया पर चल रही सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 की डेटशीट को फर्जी बताया है। इसके लिए पीआईबी ने हाल में एक नोटिस जारी किया है।

CBSE 12th 2021 Date Sheet: सीबीएसई की 12वीं क्लास की फर्जी डेटशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पीआईबी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। प्रैस इंफ्रोर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) फैक्ट चैक ने सीबीएसई की इस डेटशीट को फर्जी बताया है और ट्विटर पर लिखा है कि सोशल मीडिया पर यह फर्जी डेटशीट तेजी से वायरल हो रही है।

अगर आपके पास भी ऐसी कोई डेटशीट आई है तो इस पर बिल्कुल भी भरोसा न करें। सीबीएसई ने अभी 10वीं और 12वीं क्लास की कोई डेटशीट जारी नहीं की है। सीबीएसई परीक्षाओं से जुड़ी कोई भी जानकारी पाने के लिए स्टूडेंट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

इसके साथ ही आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं के मुद्दे पर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे।

कोरोना संकट में सीबीएसई समेत अन्य बोर्ड परीक्षाएं कब होंगी, कैसे होंगी, जेईई मेन और नीट जैसी प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं का शेड्यूल क्या होगा, इनसे जुड़े सवालों के जवाब शिक्षा मंत्री देंगे।

आपको बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर स्थितियां भी स्पष्ट कर दी हैं। बोर्ड परीक्षाओं के ऑनलाइन आयोजन संबंधी अटकलों को खारिज करते हुए सीबीएसई ने पहले ही साफ कर दिया था कि बोर्ड परीक्षाएं लिखित (परीक्षा केंद्रों) में ही आयोजित की जाएंगी।

इसके साथ ही सीबीएसई ने परीक्षा की तारीखों को लेकर बयान जारी कर कहा था कि बोर्ड परीक्षा के आयोजन की तारीखों को लेकर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

Tags

Next Story