CBSE 12th Result 2019: सीबीएसई 12वीं के पूनर्मूल्यांकन के लिए 24 मई से करें आवेदन

CBSE 12th Result 2019: सीबीएसई 12वीं के पूनर्मूल्यांकन के लिए 24 मई से करें आवेदन
X
CBSE 12th Result 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस साल कुल 83.40 फीसदी छाक्ष सफल हुए हैं। जिसमें 88.70 फीसदी लड़कियां और 79.40 फीसदी लड़के हैं। जो छात्र फेल हो गए है उनके अंक कम आए हैं या ऐसे छात्र जो अपने रिजल्ट के संतुष्ट नहीं है उन छात्रों को बोर्ड ने एक और मौका दिया है।

CBSE 12th Result 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं क्लास के रिजल्ट (CBSE 12th Result 2019) घोषित कर दिया है। इस साल कुल 83.40 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। जिसमें 88.70 फीसदी लड़कियां और 79.40 फीसदी लड़के हैं। जो छात्र फेल हो गए है उनके अंक कम आए हैं या ऐसे छात्र जो अपने रिजल्ट के संतुष्ट नहीं है उन छात्रों के लिए बोर्ड ने एक और मौका दिया है। ऐसे छात्र पूनर्मुल्यांकन (Revaluation) के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। सीबीएसई 12वी क्लास पूनर्मूल्यांकन (कॉपी रिचेकिंग) (cbse 12th class Revaluation) के लिए छात्र 24 मई से लेकर 25 मई 2019 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। सीबीएसई पूनर्मूल्यांकन (CBSE Revaluation) लिए छात्रों को प्रत्येक विषय के लिए 100 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। सीबीएसई ने 12वीं के पूनर्मूल्यांकन (cbse 12th revaluation) आवेदन प्रक्रिया को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है।


छात्र पूनर्मुल्यांकन के अलावा मार्क्स वेरिफिकेशन और उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी की भी प्राप्त कर सकते हैं। मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए छात्रों को 4 मई से 8 मई के बीच आवेदन करना होगा और प्रत्येक विषय के 500 रुपए के हिसाब से फीस का भुगतान करना होगा।

उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए छात्रों को 20 से 21 मई 2019 तक आवेदन करना होगा। उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी करने के लिए छात्र 700 रुपए प्रति उत्तरपुस्तिका के हिसाब से फीस का भुगतान करना होगा।

सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2019 पूनर्मूल्यांकन के लिए ऐसे करें आवेदन

चरण 1. सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।

चरण 2. इसके बाद पुनर्मूल्यांकन के संबंधित लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3. इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर, स्कूल का कोड और एडमिट कार्ड में लिखा अपना सेंटर कोड को दर्ज कर proceed ऑप्शन पर क्लिक करें।

चरण 4. इसके बाद अपनी जरूरी जानकारी को भरकर फॉर्म भरें और इसके बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।

चरण 5. अंतिम चरण में छात्र अपनी मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट और फीस की रसीद जमा करें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story