CBSE 12th Result 2019: परीक्षा से पहले सोशल मीडिया से दूर रही सीबीएसई टॉपर हंसिका शुक्ला

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में अव्वल स्थान पर रहीं गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला को एकमात्र अफसोस है कि उन्हें अंग्रेजी में 99 नंबर आये। शुक्ला ने इतिहास, राजनीति विज्ञान और हिंदुस्तानी गायन में 100-100 अंक हासिल किये हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा से पहले उन्होंने 'कोई सोशल मीडिया नहीं' की नीति अपनायी थी। शुक्ला ने पीटीआई-भाषा से कहा कि मैं नौवें आसमान पर हूं क्योंकि मैंने ऐसे नतीजों की उम्मीद नहीं की थी। लेकिन अब मुझे लगता है कि अगर मैं एक और अंक ला पाती और अंग्रेजी में मुझे 100 अंक मिलते तो कितना अच्छा होता।उनकी मां गाजियाबाद में एक कॉलेज में सहायक प्रोफेसर हैं और पिता राज्यसभा में सचिव हैं।
डीपीएस गाजियाबाद की छात्र शुक्ला ने कहा कि जब भी मैं सुकून या तनावमुक्त होना चाहती हूं तो संगीत सुनती हूं, लेकिन परीक्षा से पहले मैंने कोई सोशल मीडिया नहीं की नीति अपनायी थी क्योंकि यह बहुत बड़ा बाधक है। उन्होंने कहा कि मैंने कभी ट्यूशन नहीं लिया लेकिन मैंने खुद एक अनुशासित रूटीन का पालन किया तथा स्कूल में ही अपनी शंकाओं का समाधान किया।
हंसिका के बराबर अंक पाने वाली मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा को तनाव से मुक्ति के लिये संगीत के बजाय अपने खाली समय में नृत्य करना पसंद हैं। अरोड़ा ने कहा कि मैं कोई खिलाड़ी नहीं हूं। जब मेरे पास खाली समय होता है या मैं तनावमुक्त होना चाहती हूं तो मुझे नृत्य करना पसंद है। संयोग से दोनों टॉपर अपनी स्नातक की पढ़ाई के लिये मनोविज्ञान ऑनर्स करना चाहती हैं।
शुक्ला स्नातक के बाद भारतीय विदेश सेवा की तैयारी करेंगी तो अरोड़ा ने कहा कि वह छोटे लक्ष्य तय करना चाहती हैं और उन्होंने अपनी भविष्य की योजना के बारे में अभी नहीं सोचा है। सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा के लिये बृहस्पतिवार को घोषित नतीजों में लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी है। ऋषिकेश की गौरांगी चावला, रायबरेली की ऐश्वर्या और जींद से भाव्या 500 में से 498 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे। दिल्ली से नीरज जिंदल और महक तलवार उन 18 छात्रों में शामिल हैं जिन्होंने परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया।
तीसरा स्थान हासिल करने वाले अन्य छात्रों में आयुषी उपाध्याय (लखनऊ), रूबानी चीमा (हरियाणा), वंशिका भगत (मेरठ), पार्थ सैनी (सोलन), अनन्या गोयल (मेरठ), दिशांक जिंदल (चंडीगढ़), दिव्या अग्रवाल (मेरठ), श्रेया पांडे (हल्द्वानी), गरिमा शर्मा (नोएडा), पीयूष कुमार झा (देहरादून), इबादत सिंह बख्शी (नोएडा), टिशा गुप्ता (राजस्थान) और जी. कार्तिक बालाजी (चेन्नई) शामिल हैं। गाजियाबाद की एषना जैन, अर्पित माहेश्वरी और प्रज्ञा खर्कवाल भी 500 में से 497 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS