CBSE 12th Result 2019: सीबीएसई 12वीं टॉपर हंसिका शुक्ला ने माता-पिता और शिक्षकों को दिया श्रेय

सीबीएसई ने 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार डीपीएस गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला और मुजफ्फरनगर के एस. डी. पब्लिक स्कूल की करिश्मा अरोड़ा ने सीबीएई बोर्ड 12वीं में टॉप किया है। हंसिका शुक्ला ने इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को दिया है। हंसिका का कहना है कि वास्तव में खुश हूं कि मैंने अपने माता-पिता और अपने शिक्षकों को गर्व महसूस कराया।
उन्होंने यह भी बताया है कि मैंने कितने घंटे तक पढ़ाई की और अध्ययन के घंटों के बीच ब्रेक लेना कितना महत्वपूर्ण है। हंसिका शुक्ला दिल्ली यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञान (ऑनर्स) में पढ़ाई करना चाहती है और वह प्रशासनिक सेवाओं को आधार बनाकर पढ़ाई कर आईएस बनना चाहती है।
Hansika Shukla, CBSE Class-12 topper, in Ghaziabad: Really happy that I made my parents&my teachers proud. Didn't count as to how many hours I studied;used to take breaks between study hours, taking rest was important; would like to pursue Psychology(Hons.) from Delhi University pic.twitter.com/yDYdU7E4Hx
— ANI UP (@ANINewsUP) May 2, 2019
आपको बता दें कि हंसिका शुक्ला ने सीबीएसई रिजल्ट में 500 में से 499 अंक प्राप्त किए है। हंसिका शुक्ला एक सम्पन्न परिवार से हैं। हंसिका के पापा राज्यसभा में डेप्युटी सेक्रेटरी हैं तथा उनकी मां मीना शुक्ला एक डिग्री कॉलेज में शिक्षिका हैं।
बता दें कि पिछले साल सीबीएसई 12वीं में स्टेप बाय स्टेप स्कूल गौतमबुद्धनगर नोएडा छात्रा मेघना श्रीवास्तव ने टॉप किया था। मेघना श्रीवास्तव ने 499 अंको के साथ 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS