CBSE 12th Result 2022: दिल्ली का पास प्रतिशत गिरा, इस बार 96.29 प्रतिशत छात्र हुए उत्तीर्ण

CBSE 12th Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 22 जुलाई, 2022 को सीबीएसई कक्षा 12वीं रिजल्ट 2022 घोषित कर दिया है। इस वर्ष कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.71 प्रतिशत है, जो पिछले वर्ष की तुलना में कम है। साल 2021 में कुल पास प्रतिशत 99.37 प्रतिशत था।
इसी तरह दिल्ली क्षेत्र का पास प्रतिशत भी पिछले साल की तुलना में कम हुआ है। साल 2021 में कुल पास प्रतिशत 99.84 प्रतिशत था जो इस साल घटकर 96.29 प्रतिशत हो गया है। दिल्ली क्षेत्र के कुल 300075 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें से 298395 उम्मीदवार इसके लिए उपस्थित हुए हैं और 287326 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. दिल्ली पूर्व और दिल्ली पश्चिम का पास प्रतिशत समान है।
सीबीएसई कक्षा 12 रिजल्ट 2022 चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक
इस साल कुल पास प्रतिशत 92.71 प्रतिशत है। परीक्षा के लिए कुल 1444341 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें से 1435366 इसमें शामिल हुए हैं और 1330662 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. लड़कियों ने लड़कों से बेहतर किया है। लड़कियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 94.54 प्रतिशत और लड़कों का 91.25 प्रतिशत रहा।
कक्षा 12 के लिए परीक्षा 26 अप्रैल से 15 जून, 2022 तक आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपने स्कूल कोड, रोल नंबर और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करके और अंक पत्र डाउनलोड करके अपने संबंधित परिणाम देख सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS