CBSE 12th Result 2019: दिल्ली के सरकारी स्कूलों ने 12वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया

CBSE 12th Result 2019: दिल्ली के सरकारी स्कूल (Delhi Government school) की सीबीएसई 12वीं की (cbse 12th exam) छात्रा निकिता दहिया जिसने परीक्षा में 96.6 फीसदी अंक हासिल किए हैं, भूगोलवेत्ता बनना चाहती हैं, जबकि नजफगढ़ के सरकारी स्कूल के अन्य छात्र नमन गुप्ता का लक्ष्य डॉक्टर बनना है। दहिया और गुप्ता राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी स्कूलों (Government School) के टॉपरों में शामिल हैं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 12वीं कक्षा में बेहतरीन अंक हासिल करने वालों में जामा मस्जिद इलाके के सर्वोदय कन्या विद्यालय (एसकेवी) की छात्रा सना (97.6 फीसदी अंक) और रमेश नगर के एसकेवी की छात्रा ज्ञान कौर (97 प्रतिशत अंक) भी शामिल हैं।
दहिया ने पीटीआई भाषा से कहा कि मैं भूगोल ऑनर्स में दाखिल लेना चाहती हूं और भूगोलवेत्ता बनना चाहती हूं। अपने बेटे के प्रदर्शन पर गर्व करते हुए गुप्ता के पिता ने कहा कि तीन साल पहले मेरी बेटी ने 12वीं कक्षा में 95 फीसदी अंक हासिल किए थे और अब बेटे ने हमें गौरवान्वित किया है।
नमन ने रविवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा दी है। मुझे उम्मीद है कि वह वहां भी ऐसा ही प्रदर्शन करेगा और डॉक्टर बनेगा। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को सरकारी स्कूलों के सभी टॉपरों से बातचीत की थी और उन्हें मुबारकबाद दी थी।
बृहस्पतिवार को घोषित हुए 12वीं के परिणामों में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अबतक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 94.29 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। 200 से ज्यादा सरकारी स्कूलों में 100 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS