CBSE Board 10th Results 2022: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट घोषित, 94.40 प्रतिशत छात्र हुए पास

CBSE Board 10th Results 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 (CBSE Board 10th Result 2022) घोषित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार देशभर में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.gov.in पर और cbseresults.nic.in पर भी सीबीएसई के रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट डिजिलॉकर और उमंग एप पर भी उपलब्ध है।
इस साल कुल पास प्रतिशत 94.40 प्रतिशत रहा। 10वीं कक्षा के रिजल्ट में लड़कियों ने फिर से लड़कों की तुलना में अधिक पास प्रतिशत हासिल किया है। लड़कियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 95.21 प्रतिशत रहा जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.80 प्रतिशत रहा। ट्रांसजेंडर पास प्रतिशत 90 प्रतिशत है। लड़कियों ने लड़कों से 1.41 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया है।
इस साल कुल 2109208 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें से 2093978 उम्मीदवार इसके लिए उपस्थित हुए थे और 1976668 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी। त्रिवेंद्रम जिले ने 99.68 प्रतिशत के साथ परीक्षा में टॉप किया है, इसके बाद बेंगलुरु ने 99.22 प्रतिशत और चेन्नई ने 98.97 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 चेक करने के लिए डायेक्ट लिंक
बोर्ड ने 26 अप्रैल से 24 मई, 2022 तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 10वीं की 2वीं की परीक्षाएं आयोजित कीं। सीबीएसई ने परीक्षा आयोजित करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी कोविड 19 दिशानिर्देशों का पालन किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS