CBSE Compartment Exam: जारी हुए सप्लीमेंट्री एग्जाम के एडमिट कार्ड, देखें डाउनलोड का तरीका

CBSE Compartment Exam: जारी हुए सप्लीमेंट्री एग्जाम के एडमिट कार्ड, देखें डाउनलोड का तरीका
X
CBSE Compartment Exam 2023: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कम्पार्टमेंट एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स इसे ऑफिशियल साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

CBSE Board Supplementary Exam: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के सप्लीमेंट्री एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ऐसे में जिस भी स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड सीबीएसई की ऑफिशियल साइट cbseacademic.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा (CBSE Board Supplementary Exam) 17 जुलाई 2023 से शुरू होने वाले हैं। ऑफिशियल साइट के अलावा स्टूडेंट्स अपने स्कूल से भी एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। ये एडमिट कार्ड स्कूल के LOC पोर्टल पर उपलब्ध होंगे।

इन आसान तरीकों को फॉलो करके पाएं एडमिट कार्ड

सबसे पहले छात्रों को इसे डाउनलोड करने के लिए cbseacademic.nic.in की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा।

इसके बाद होम पेज पर स्कूल लॉगिन के दिए गए लिंक पर जाकर क्लिक करें।

फिर एक नई विंडो खुलेगी, वहां लॉगिन करने के लिए स्कूल की यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।

फिर क्लास सेलेक्ट करें और सप्लीमेंट्री एडमिट कार्ड स्टूडेंट्स की स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा।

सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और फिर प्रिंट आउट लेने के बाद स्टूडेंट्स उसे संभाल कर रख लें।

Also Read: शुरू हुए सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल एग्जाम, देखें डिटेल

इस दिन शुरू होगी परीक्षा

सीबीएसई कक्षा 10-12 के सप्लीमेंट्री एग्जाम 17 जुलाई 2023 से शुरू होंगे। कक्षा 12 के सप्लीमेंट्री एग्जाम एक ही दिन सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक होंगे और कुछ सब्जेक्ट के सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। कक्षा 10 के सप्लीमेंट्री एग्जाम 22 जुलाई को समाप्त होंगे। CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 12 मई 2023 को जारी किया था। बता दें कि इस बार कक्षा 10 का कुल पास प्रतिशत 93.12 रहा और वहीं, कक्षा 12वीं का 92.21 रहा था। इसके बाद जो स्टूडेंट्स रिजल्ट से संतुष्ट नहीं थे और जिनकी कम्पार्टमेंट आई थी, उन्होंने इसके लिए अप्लाई किया है।

Tags

Next Story