CBSE Board Exams 2023 : दो दिन में शुरू होंगे बोर्ड एग्जाम, जानें परीक्षा से जुड़ी जरुरी बातें

CBSE Board Exam की शुरुआत 15 फरवरी से होने वाली है। ऐसे में बोर्ड एग्जाम शुरू होने में अब सिर्फ दो दिन का समय बचा हुआ है। बोर्ड एग्जाम पास आने के साथ ही ऐसी बहुत सी जरूरी बातें और एग्जाम से जुड़ी टिप्स-ट्रिक्स हैं, जिनके बारे में स्टूडेंट्स को पता होना चाहिए। CBSE बोर्ड की तरफ से एडमिट कार्ड पहले ही जारी हो चुका है। अगर किसी स्टूडेंट ने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, तो छात्र Admit Card डाउनलोड करने के लिए CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टूडेंट्स CBSE बोर्ड एग्जाम एडमिट कार्ड पर अपनी सभी जरूरी डिटेल्स को चेक करें। इसमें नाम, रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ (सिर्फ 10वीं क्लास के लिए), एग्जाम का नाम, माता-पिता का नाम, एग्जाम सेंटर, जैसी जानकारियां दी गई होती हैं। स्टूडेंट्स को एग्जाम हॉल में एडमिट कार्ड लेकर आना जरुरी होता है। क्योंकि बिना एडमिट कार्ड किसी भी एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
CBSE Board Exam Tips
बोर्ड एग्जाम शुरू होने में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं। ऐसें में स्टूडेंट्स उन टॉपिक्स और चैप्टर का रिवीजन करना शुरू कर दें, जिन्हें वो पहले ही पढ़ चुके हैं।
एग्जाम में अच्छे नंबर हासिल करने के लिए एक टाइम टेबल बना लें और उसका कड़ाई से पालन करें।
एग्जाम के दो दिन पहले अच्छे से रिवीजन करने के लिए स्टूडेंट को सोने से बचना होगा। इसके लिए स्टूडेंट इन बातों का ध्यान रखे कि वो हल्का खाना खाए। इससे ज्यादा नींद नहीं आएगी और और स्टूडेंट फ्रेश और एक्टिव महसूस करेंगे।
सोने से बचना है इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि स्टूडेंट अपनी नींद पूरी न करें, ऐसे में स्टूडेंट रात को भरपूर सोएं। ताकि सुबह जल्दी उठकर रिवीजन कर सकें।
इन सभी चीजों का ध्यान रखते हुए स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम में ज्यादा से ज्यादा नंबर हासिल कर पाएंगे।
कैसे डाउनलोड करें Admit Card
CBSE बोर्ड एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर आपको स्कूल लॉगिन लिंक दिखाई देगा।
वहां पर यूजर आईडी और अन्य जानकारियों को फिल करते हुए लॉगिन क्रेडेंशियल भरिए।
सभी जानकारी भरने के बाद अब आप अपनी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड देख पाएंगे।
इसके बाद अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लीजिए और इसका एक प्रिंटआउट निकाल लीजिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS