CBSE Board Exams 2021: प्रियंका गांधी ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर रमेश पोखरियाल को लिखा पत्र

CBSE Board Exams 2021: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना असंभव होगा।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने पत्र में लिखा है कि कोरोना महामारी के दौरान मजबूरन बच्चों को इन बोर्ड परीक्षाओं में बैठाया जा रहा है। अगर किसी भी परीक्षा केंद्र पर छात्र इस गंभीर बीमारी की चपेट में आते हैं और हॉटस्पॉट बनता है, तो सरकार और सीबीएसई बोर्ड को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
उसने कहा कि सरकार और सीबीएसई बोर्ड इस बात पर विचार करना चाह सकते हैं कि क्या वे इस तरह से बीमारी से प्रभावित होने वाले छात्रों या अन्य लोगों के लिए कानूनी दायित्व के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि देश भर में कोविड-19 के एक लाख से अधिक मामलों के साथ, लाखों बच्चों और अभिभावकों ने कोरोना की दूसरी लहर के बीच परीक्षा में बैठने के लिए परीक्षा केंद्रों पर इकट्ठा होने के बारे में आशंका और आशंका व्यक्त की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS