CBSE Board Exams 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जल्द होगी जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक

CBSE Board Exams 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जल्द ही वर्ष 2024 में होने वाली परिक्षाओं के लिए डेट शीट जारी कर दी जाएगी। जिस डेट शीट को विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर जाकर देख सकेंगे। इस डेट शीट का इंतजार सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों विद्यार्थियों को है।
सूत्रों के अनुसार, इस महीने के अंत तक सीबीएसई की ओर से परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी जाएगी। छात्रों को जानकारी के लिए बता दें कि बोर्ड ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 15 फरवरी, 2024 से लेकर 10 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की जाएगी। साथ ही यह परीक्षा 55 दिनों तक चलेंगी। आधिकारिक रूप से परीक्षा की पूरी डिटेल्स और आधिकारिक नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं किया गया है। सीबीएसई बोर्ड वर्तमान में अपने सभी सम्बंधित स्कूलों की ओर से, भेजे गए उम्मीदवारों की सूची (एलओसी) को रीचेक करने के बाद ही कोई नोटिफिकेशन जारी करेगा।
CBSE Board Exams 2024: परीक्षा का सैंपल पेपर जारी
बात अगर पिछले साल की कि जाए तो बोर्ड ने परीक्षा शुरू होने से लगभग 60 से लेकर 90 दिन पहले डेट शीट जारी कर दी थी, लेकिन अलग-अलग रिपोर्ट्स की मानें, तो इस साल इसे थोड़ा पहले जारी करने की उम्मीद बताई जा रही है। विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वह आधिकारिक वेबसाइट को समय-समय पर चेक करते रहें। हालांकि, सीबीएसई बोर्ड की ओर से विद्यार्थियों की तैयारी के लिए सैंपल पेपर भी जारी कर दिए हैं। इस सैंपल पेपर को इसलिए जारी किया जाता है, ताकि विद्यार्थी इन पेपर की मदद से परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से कर सकें।
CBSE Board Exams 2024: ऐसे देख सकेंगे डेट शीट
सबसे पहले आपको केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा।
उसके बाद होमपेज पर “सीबीएसई कक्षा दसवीं या सीबीएसई बारहवीं डेट शीट 2024 पीडीएफ” लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपके स्क्रीन पर सीबीएसई परीक्षा तिथि 2024 पीडीएफ फाइल दिखाई देगी।
उसके बाद परीक्षा की तारीख, समय और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यान से चेक कर लें।
अंत में विद्यार्थी इसे डाउनलोड करें या फिर जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
Also Read: SSC MTS Result 2023: एसएससी एमटीएस का रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS