CBSE CTET Admit Card 2020: सीटेट परीक्षा के एडमिट कार्ड इस दिन होंगे जारी, जानें पूरी डिटेल्स

CBSE CTET Admit Card 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 31 जनवरी 2021 को आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2020) परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे। सीबीएसई सीटेट एडमिट कार्ड 2020 (CBSE CTET Admit Card 2020) ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किए जाएंगे।
हालांकि सीबीएसई ने सीटेट एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख (CBSE CTET Admit Card 2020 Date) की घोषणा नहीं की है। सीबीएसई को जनवरी के दूसरे सप्ताह तक एडमिट कार्ड जारी करने की संभावना है। आमतौर पर, बोर्ड परीक्षा से 2 से 3 सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी करता है।
सीबीएसई सीटेट एडमिट कार्ड 2020: जारी होने की तारीख
सीबीएसई द्वारा निर्धारित सामान्य शेड्यूल के अनुसार सीटेट एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से लगभग 3 सप्ताह पहले जारी किए जाते हैं। इसी गणना के द्वारा यह उम्मीद की जा सकती है कि 31 जनवरी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 10 या 11 जनवरी 2021 तक जारी किए जा सकते हैं।
वास्तविक तिथियों की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर बोर्ड द्वारा की जा सकती है। परीक्षा के लिए पंजीकृत सभी उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर एक चेक रखने की सलाह दी जाती है।
आपको बता दें कि सीबीएसई सीटेट परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। पहली बार जुलाई में और दूसरी बार दिसंबर में। इस बार सीटेट जुलाई को देशभर में कोविड महामारी के कारण स्थिगित कर दिया था। अब यह परीक्षा 31 जनवरी को देशभर में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। सीटेट परीक्षा के दौरान कोरोना संक्रमण संबंधी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS