CBSE CTET Answer Key 2019 Download : सीबीएसई सीटेट 2019 की आंसर की ऐसे करें डाउनलोड

CBSE CTET Answer Key 2019: सीबीएसई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (CBSE Central Teacher Eligibility Test 2019) की आंसर की यानी सीबीएसई सीटेट 2019 आंसर की (CBSE CTET 2019 Answer Key) जल्द जारी की जाएगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीबीएसई सीटेट आंसर की 2019 (CBSE CTET Answer Key 2019) इस हप्ते में सीटेट (CTET) की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी की जा सकती है। सीबीएसई सीटेट 2019 ( CTET 2019) में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर सीटेट आंसर की 2019 डाउनलोड (CTET Answer Key 2019 Download) कर सकते हैं।
सीबीएसई सीटेट आंसर की 2019 (CBSE CTET Answer Key 2019:) जारी होने के बाद उम्मीदवारों को आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका मिलेगा। जो उम्मीदवार सीबीएसई सीटेट आंसर की (CBSE CTET Answer Key) के किसी उत्तर से सहमत नहीं है वे उम्मीदवार अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।
सीबीएसई शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 7 जुलाई 2019 को देशभर में विभिन्न केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित हुई थी। पहली पाली सुबह 9.30 से 12.30 बजे आयोजित हुई थी, वहीं दूसरी पाली 2.00 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित हुई थी।
सीबीएसई सीटेट आंसर की 2019 (CBSE CTET Answer Key 2019): ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1. उम्मीदवार सबसे पहले CTET की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
चरण 2. वेबसाइट के होमपेज 'CBSE CTET Paper -1 and Paper 2 Answer Key' के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. क्लिक करने पर आपके सामने स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुल जाएगी।
चरण 4. सीबीएसई सीटेट आंसर की 2019 को डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।
आपका बता दें कि सीबीएसई सीटेट 2019 परीक्षा में करीब 16 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। इस बार सीबीएसई सीटेट के पहले के लिए 8 लाख 17 हजार 892 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, वहीं दूसरे पेपर के लिए 4 लाख 27 हजार 897 उम्मीदवारों आवेदन किया था और दोनों पेपरों के लिए 8 लाख 38 हजार 381 उम्मीदवार आवेदन किया था।
आपको बता दें कि सीबीएसई सीटेट परीक्षा का पहला पेपर एक से पांचवीं तक और दूसरा पेपर छठी से आठवीं तक के उम्मीदवारों के लिए आयोजित कराया जाता है इस परीक्षा के दोनों पेपरों में 150-150 सवाल पूछे गए थे।
सीबीएसई द्वारा सीटेट रिजल्ट 2019 भी अगले महीने के मध्य में घोषित किया जाएगा। सीबीएसई सीटेट 2019 में पास होने के लिए सभी कैटगरी के उम्मीदवारों को 60 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS