CBSE CTET December 2019 : सीबीएसई सीटेट दिसंबर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी आगे, अब इस दिन कर करें ऑनलाइन अप्लाई

CBSE CTET December 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटेट दिसंबर (CTET) ने आवेदन करने की अंतिम तिथि फिर से एक बार और बढ़ा दी है। सीबीएसई ने अब केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2019 कर दी है। सीटेट दिसंबर 2019 (CTET December 2019) की आवेदन प्रक्रिया 25 सितंबर को समाप्त होनी थी, लेकिन इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। यह दूसरी बार है जो सीबीएसई सीटेट के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई है।
हर साल सीबीएसई सीटेट में 20 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होते है। सीबीएसई सीटेट दिसंबर 2019 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार 3 अक्टूबर 2019 तक आवेदन फीस का भुगतान कर सकते हैं।
CTET December 2019 Registration Last Date Extended NOTICE PDF
सीबीएसई द्वारा आवेदन फॉर्मों सुधार के लिए 4 अक्टूबर 2019 को लिंक एक्टिव किया जाएगा। जो उम्मीदवार आवेदन पत्र में की गई प्रविष्टियों में कोई बदलाव करना चाहते हैं, वे सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 10 अक्टूबर तक सुधार कर सकते हैं।
सीटीईटी दिसंबर 2019 परीक्षा 8 दिसंबर को विभिन्न केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी, सीटेट के दो पेपर होंगे। जिसके एडमिट कार्ड नवंबर के तीसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे। सीबीएसई सीटेट परीक्षा साल मे दो बार आयोजित की जाती है। एक बार जुलाई में और दूसरी बार दिसंबर में आयोजित की जाती है।
सीबीएसई सीटेट दिसंबर 2019 (CTET December 2019) महत्वपूर्ण तिथियां
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि - 19 अगस्त 2019
रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि - 30 सितंबर 2019
आवेदन फॉर्म करने की प्रारंभिक तिथि - 4 अक्टूबर 2019
आवेदन फॉर्म में सुधार करने की अंतिम तिथि - 10 अक्टूबर 2019
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि - नवंबर 2019 (तीसरे सप्ताह में संभवत)
परीक्षा तिथि - 8 दिसंबर 2019
सीबीएसई सीटेट दिसंबर 2019 रजिस्ट्रेशन (CTET December 2019 Registration): ऐसे करें
चरण 1. सीबीएसई सीटेट दिसंबर 2019 रजिस्ट्रेशन उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
चरण 2. वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे CTET December 2019 Application Form लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. इसके बाद जिन उम्मीदवारों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वे New Registration पर क्लिक करें, अन्यथा साइन-इन पर क्लिक करें।
चरण 4. इसके बाद उम्मीदवार मांगी जानकारी भरें और रजिस्टर करें, फिर क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके साइन इन करें
चरण 5. फिर उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरें, फोटो अपलोड करें।
चरण 6. फोटो अपलोड करने के बाद आवेदन फीस भुगतान करें।
चरण 7. उम्मीदवार सीटेट दिसंबर 2019 फॉर्म को सेव कर दे और एक प्रिंट आउट निकाल लें।
सीबीएसई सीटेट जुलाई रिजल्ट 2019 (CBSE CTET July Result 2019)
सीबीएसई सीटेट जुलाई 2019 परीक्षा में 20 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिसमें से 3.52 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की थी। जिनमें से पेपर 1 में 2.15 लाख उम्मीदवार और पेपर 2 में 1.37 लाख उम्मीदवार सफल हुए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS