CBSE CTET Result 2019: सीबीएसई सीटेट रिजल्ट ctet.nic.in से करें चेक

CBSE CTET Result 2019: सीबीएसई सीटेट रिजल्ट ctet.nic.in से करें चेक
X
CBSE CTET Result 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2019 का रिजल्ट आज यानी 30 जुलाई 2019 अपनी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर घोषित कर दिया हैं।

CBSE CTET Result 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2019 का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर घोषित कर दिया हैं। इस बार सीटेट परीक्षा में 3.52 लाख उम्मीदवारों क्वालीफाई किया है। सीटेट 2019 (CTET 2019) परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in से अपना सीबीएसई सीटेट रिजल्ट (CBSE CTET Result) देख सकते हैं।

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री, रमेश पोखरियाल ने बताया है कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का रिजल्ट रिकार्ड 23 दिनों में घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा के लिए 29.22 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें से 23.77 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, और 3.52 लाख उम्मीदवारों ने सीटेट परीक्षा पास की है।



इस बार सीबीएसई सीटेट परीक्षा का आयोजन 114 शहरों में 7 जुलाई किया गया था। उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों को फॉलों कर अपना सीबीएसई सीटेट रिजल्ट 2019 चेक कर सकते हैं।


सीबीएसई सीटेट रिजल्ट 2019 (CBSE CTET Result 2019) ऐसे करें चेक

चरण 1. सबसे पहले छात्र सीटेट आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।

चरण 2. होमपेज पर पर दिए हुए 'CBSE CTET Result July 2019' के लिंक पर क्लिक करें

चरण 3. इसके बाद उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और अन्य जानकारी भर कर समिबट करें।

चरण 4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाले लें


आपका बता दें कि सीबीएसई सीटेट परीक्षा में उत्तर्णी उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट की अवधि 7 साल होगी। सीटीईटी प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए एक व्यक्ति द्वारा किए जाने वाले प्रयासों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है। सीटीईटी उत्तीर्ण करने वाला व्यक्ति भी अपना स्कोर सुधारने के लिए फिर से उपस्थित हो सकता है।

सीबीएसई सीटेट के बारे में

एनवीएस, आर्मी टीचर,केवीएस, ईआरडीओ स्कूलों शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सीटेट परीक्षा आयोजित कराई जाती है। इस परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवार 60 प्रतिशत अंक हासिल करने की आवश्यता होती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story