CBSE ने दिया हरियाणा के स्कूलों को फरमान, अब 18 बच्चों के लिए एक डेस्कटॉप रखना होगा जरूरी

Haryana School: हरियाणा के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सभी एफिलिएटेड स्कूलों के डिजिटल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का निर्देश दिया है। नए नियमों के मुताबिक बोर्ड ने स्कूलों में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने को कहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत नियम बनाए गए हैं। बोर्ड ने सभी स्कूलों को इन नियमों को तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा है।
यह है नियम
नियमानुसार स्कूलों को अपनी कम्प्यूटर लैब में 18 बच्चों के लिए एक डेस्कटॉप या लैपटॉप के लिए कम से कम 40 ऐसे कम्प्यूटर सिस्टम रखने होंगे, जो इंटरनेट के साथ ऑडियो-वीडियो इनपुट से जुड़े हों, जिन्हें बाद में नियमानुसार बढ़ाया जा सके। स्कूलों को सर्वर, डेटा बैकअप, इंटरनेट कनेक्टिविटी, प्रिंटर और स्कैनर और यूपीएस भी लगाना होगा।
बोर्ड ने क्लासरूम टीचिंग को प्रभावी बनाने के लिए स्कूलों से स्मार्ट बोर्ड लगाने को भी कहा है। हालांकि ज्यादातर स्कूलों द्वारा बेहतर डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन उन्हें भी हर चीज नियमों के मुताबिक ही देखनी पड़ती है। विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में भ्रमण करने वाली टीमों के लिये भी बोर्ड द्वारा निर्देश दिये गये हैं।
35 मिनट का होगा वीडियो
इसके तहत उन्हें स्कूल के गेट, खेल के मैदान, पुस्तकालय, लैब, शौचालय, विशेष बच्चों के लिए शौचालय, पेयजल, अग्नि सुरक्षा, क्लासरूम, फैकल्टी रूम आदि का वीडियो बनाना होगा। निरीक्षण दल को कुल 35 मिनट के वीडियो बनाने होंगे। हर जगह के लिए समय निर्धारित किया गया है। समिति को स्कूल स्टाफ के साथ ग्रुप फोटो भी लेनी होगी।
पालन करना होगा 2017 के नियमों का
2017 में सीबीएसई ने स्कूलों को सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के निर्देशों के साथ-साथ स्कूलों और स्कूल बसों में इंटरनेट और डिजिटल तकनीक के नियमों का पालन करने के लिए कहा था। स्कूलों द्वारा उपयोग किए जाने वाले उपकरणों के विनिर्देश भी बोर्ड द्वारा जारी किए गए हैं। जिसके अनुसार स्कूलों को इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS