CBSE Term 1 Result 2021: सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट अगले सप्ताह होंगे जारी, जानें डिटेल्स

CBSE Term 1 Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के टर्म 1 बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट अगले सप्ताह तक आने की उम्मीद है। हालांकि परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा और रिजल्ट से संबंधित अधिक अपडेट और जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbse.nic.in पर जा सकते हैं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10 और 12 के लिए टर्म-2 बोर्ड परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार टर्म-2 की परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से शुरू होगी। टर्म -2 परीक्षा में छात्र वस्तुनिष्ठ और व्यक्तिपरक दोनों प्रकार के प्रश्नों का उत्तर देंगे। टर्म -1 पेपर में केवल वस्तुनिष्ठ या बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न थे।
आधिकारिक वेबसाइटों cbse.gov.in, cbseresults के अलावा छात्र डिजीलॉकर ऐप और वेबसाइट digilocker.gov.in जैसे अन्य पर रिजल्ट देख सकते हैं। पिछले साल की तरह 10वीं और 12वीं के नतीजे उमंग ऐप और एसएमएस के जरिए भी उपलब्ध हो सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS