नए साल पर लगेगा छग के तीन जिलों में रोजगार मेला, 700 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में शिक्षित बेरोजगार लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। राज्य के तीनों जिलों में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। बता दें कि विभिन्न पदों पर ये भर्तियां की जाएंगी। राज्य के तीन जिला बेमेतरा, दुर्ग और कांकेर में प्लेसमेंट की जाएगी। इस प्लेसमेंट की पूरी जानकारी नीचे दी गई है।
कांकेर में किया जाएगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन
कांकेर जिले में 23 जनवरी को जिला में रोजगार मेले के रूप में एक दिवसीय प्लेसमेंट का आयोजन किया गया है। इस आयोजन को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक, जिला अधिकारी बी.आर. ठाकुर ने कहा कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा 622 रिक्त पदों पर भर्ती किया जाएगा, जिसमें जिला नोडल ऑफिसर के 2 पद, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के 40 पद, जिला समन्वयक के 8 पद, इंवेट डेवलपमेंट प्रोग्रमर के 6 पद, संपत्ति सर्वेयर के 20 पद, जिला लेवल ट्रेनर के 6 पद, कृषि सर्वेयर के 20 पद और सिक्युरिटी गार्ड के 500 रिक्त पदों पर भर्ती किया जाएगा।
जिला अधिकारी ने कहा कि इच्छुक आवेदक अपने संपूर्ण बायोडाटा लेकर प्लेसमेंट कैंप में आवेदन जमा कर सकते है। उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदकों के बायोडाटा के जरिए चयनित आवेदक को फोन के माध्यम से सूचना दें दिया जाएगा।
दुर्ग जिला में होगा रोजगार मेला का आयोजन
वहीं, दुर्ग में 20 जनवरी 2023 को जिला एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग में रोजगार मेला यानी प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में नियोजक द्वारा निम्न रिक्त पदों पर भर्ती कराया जाएगा, जो इस प्रकार है। सेल्स मैनेजर के लिए 20 पद, कंप्यूटर शिक्षक के लिए 1, कस्टमर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के लिए 04, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए 1, डेवलपमेंट मैनेजर के लिए 06 पद, डाटा प्रोसेसिंग के लिए 05 पद, वहीं ऑटो कार्ड के लिए 01 पद, सुपरवाइजर के लिए 01 पद, ऐप मैनेजर के लिए 20, ग्राफिक डिजाइनर के लिए 01, वेब डेवलपमेंट के लिए 05 और मार्केटिंग के लिए 04 रिक्त पदों पर तथा काउंसलर महिला को लिए 01 रिक्त पद पर नियुक्ति की जाएगी। जो भी आवेदक हैं, वों 20 जनवरी 2023 को सुबह 10:30 बजे अपना सारा दस्तावेजों को लेकर प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित हो सकते है।
बेमेतरा जिला में होगा प्लेस्मेंट कैंप का आयोजन
बेमेतरा जिले में 18 जनवरी को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है, जो भी इच्छुक अभ्यार्थी रोजगार पाना चाहते है, वे बेमेतरा कार्यालय परिसर के रूम नंबर 65 में प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। सेल्स एग्जीक्यूटिव के 20 रिक्त पद पर भर्ती होगी। इस नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता 10 उत्तीर्ण होना अति आवश्यक है। प्रति मासिक वेतन की बात करें तो 8500-14000 रुपए होगा। कार्यस्थल बेमेतरा जिला। इस पद के लिए इच्छुक कैंडिडेट अपनी सारी जरूरतें की दस्तावेजों के साथ जिला के रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन कार्यालय बेमेतरा में उपस्थित हो सकते है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS