CG Police Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन

CG Police CAF Bharti 2023: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने स्टेनोग्राफर, सहायक ग्रेड -03, हेड कांस्टेबल और अन्य पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इससे संबंधित अधिसूचना जारी की गई है। इच्छुक कैंडिडेट्स अंतिम तिथि से पहले उल्लेखित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं।
ये है शुल्क
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1100 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 4000 रुपए शुल्क देना होगा। EWS Category के लिए शुल्क 500 रुपए निर्धारित किया गया है।
ऐसे आवेदन करें
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है cgpolice.gov.in
कौन आवेदन कर सकता है
इन पदों पर आवेदन करने के लिए educational qualification पद के अनुसार है, जिसके बारे में विवरण ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन से चेक किया जा सकता है। आयु सीमा की बात है, तो यह कैटेगरी के हिसाब से भी है, लेकिन मोटे तौर पर इन पदों पर 33 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
रिक्ति विवरण
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट ग्रेड-03, हेड कांस्टेबल सहित अन्य 1100 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा चयन प्रक्रिया की बात करें, तो इस नौकरी के लिए उम्मीदवार को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के मापदंड से गुजरना होगा, जिसमें प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS