CG Police Recruitment 2024: CG पुलिस में भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें किसे मिलेगी आरक्षण की सुविधा

CG Police Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ पुलिस ने कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिए है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2023 से शुरू होने वाली थी, लेकिन छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के कारण आचार संहिता लगने से इन भर्तियों को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था। नोटिफिकेशन के अनुसार. अब इस भर्ती के लिए आवेदन को फिर से शुरू किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
CG Police Recruitment के लिए कितने पदों पर होगी भर्ती
दरअसल, छत्तीसगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए 5,967 पदों के लिए नोटिफिकेशन 4 अक्टूबर 2023 को जारी की गई थी। वहीं, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में आरक्षक (बैंड, श्वान दल), नर्सिंग अटेंडेंट, प्रधान आरक्षक (नर्सिंग), सहायक प्लाटून कमांडर (नर्सिंग), मेल/फीमेल नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, कंपाउंडर, ड्रेसर के 133 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 6 अक्टूबर 2023 को जारी की गई।
CG Police Recruitment के लिए चयन प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में चयन करने के लिए डाक्यूमेंट्स चेक, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक नाप जोख (PST) और लिखित परीक्षा शामिल को शामिल किया जाएगा। PET में लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़ और 800 मीटर दौड़ के टेस्ट लिए जाएंगे। वहीं लिखित परीक्षा में जनरल नॉलेज, इंटेलिजेंस एबिलिटी, एनालिटिकल एबिलिटी और अरिथमेटिक से 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।
CG Police Recruitment के लिए योग्यता
कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों का 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं दूसरी तरफ आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। बता दें की यह सुविधा छत्तीसगढ़ राज्य के उम्मीदवारों के लिए है। अन्य राज्यों के उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से ही आवेदन कर सकेंगे ।
Also Read: Success Tips: करियर में सफल होने के लिए इन बातों का रखें ध्यान, हर फैसले में मिलेगी सफलता
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS