CGBSE 10th Board Exam 2021: छत्तीसगढ़ कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं हुई निरस्त, जानें डिटेल्स

CGBSE 10th Board Exam 2021: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने देशभर में कोविड 19 मामलों के बढ़ने के कारण छत्तीसगढ़ कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द कर दिया है। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस संबंध में एक ट्वीट साझा किया है। ट्वीट में लिखा है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए 10 वीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा कोरोना महामारी की वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10 वीं की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया है। सीजीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2021 3 मई से शुरू होने वाली थी और 24 मई 2021 को समाप्त होने वाली थी। कक्षा 10 की परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होने वाली थी और 1 मई 2021 को समाप्त होने वाली थी। हालाँकि बोर्ड ने इससे पहले कक्षा 10वीं की परीक्षाएँ स्थगित कर दी थीं।
#COVIDUpdates
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 22, 2021
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा कोरोना महामारी की वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10 के छात्रों का मूल्यांकन आंतरिक असाइनमेंट में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा और कक्षा 11 में पदोन्नत किया जाएगा। स्थिति में सुधार के बाद समय के अनुसार बोर्ड द्वारा उसी का विवरण जारी किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS