छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मण्डल 2020 : छ्त्तीगढ बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं के छात्र उत्तर पुस्तिकाओं की पुन: जांच और रिटोटलिंग के लिए करें आवेदन

छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मण्डल 2020 :  छ्त्तीगढ बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं के छात्र उत्तर पुस्तिकाओं की पुन: जांच और रिटोटलिंग के लिए करें आवेदन
X
छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मण्डल 2020 की तरफ से उत्तर पुस्तिकाओं के पुर्नमुल्यांकन और रिटोटलिंग को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद छात्र आवेदन कर सकते हैं।

छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की ओर से जल्द कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे। लेकिन इससे पहले ही उत्तर पुस्तिकाओं के पुर्नमुल्यांकन और रिटोटलिंग को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद पुर्नमुल्यांकन के लिए 15 दिन के भीतर सीजीबीएसई की अधिकारिक वेवसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। सीजीबीएसई की अधिकारिक वेवसाइट cgbse.nic.in पर ऐसे करें आवेदन।

छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के द्वारा जल्द कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी किया जाएगा। इससे पहले बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी किया है कि जो भी छात्र अपने परिणाम को लेकर संतुष्ट न हों और दोबारा अपने अंको को जुडवाना या अपनी काॅपी की दोबारा जाँच करवाना चाहते हैं वो सीजीबीएसई की अधिकारिक वेवसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की साइट पर चैक करें परिणाम

विश्वव्यापी कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में लाॅकडाउन की स्थिति पैदा हो गई। कोरोना महामारी की वजह से सभी शैक्षणिक संस्थाओं की परीक्षा प्रणाली प्रभावित हो गई । इससे अपना छत्तीसगढ भी अछूता नहीं रहा है। इस महामारी की वजह से छत्तीसगढ बोर्ड ने भी कक्षा 10वीं और 12वीं की बची हुई विषय की परिक्षाओं को न कराने का फैसला किया है। छत्तीसगढ बोर्ड की वेवसाइट cgbse.nic.in परइच्छुक अभ्यर्थी 15 दिन के अंदर फाॅर्म भर कर अपनी काॅपी दोबारा चैक करवा सकते हैं। कॉपी की दोबारा जांच के लिए अभ्यर्थी को पहले फीस जमा करवानी होगी। आवेदन प्रक्रिया आफलाईन और आनलाइन दोने प्रकार से की जा सकती है। छात्र इस फाॅर्म को स्कूल में जाकर भी जमा करवा सकते हैं।

सीजीबीएसई रिजल्ट 2020 दोबारा जाँच प्रक्रिया का विस्तृत विवरण

छात्र अपनी काॅपी दोबारा चैक करवाना चाहते हैं और अपनी काॅपी की फोटोकाॅपी प्राप्त करने के लिए टोटल 600 रुपये फीस जमा करवानी होगी। यह प्रक्रिया रिजल्ट आने के 15 दिन वाद तक ही की जा सकती है। वहीं छत्तीसगढ सरकार की तरफ के कुछ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को फीस में विशेष छूट दी है। बोर्ड की आज्ञानुसार 50 प्रतिशत की छूट फीस में दी गई है।



Tags

Next Story